Share Market Today: हफ्ते के पहले दिन शेयर मार्केट लाल निशान पर, सेंसेक्स 241 तो निफ्टी 78 अंक फिसला

भारतीय घरेलू बाजार, शेयर मार्केट में हफ्ते के पहले दिन ही गिरावट देखने को मिली है। IT और पेट्रोलियम शेयरों में हुई भारी बिकवाली की वजह से सेंसेक्स 241 अंक तो निफ्टी 78 अंक फिसल गया। निफ्टी फिलहाल 24,000 अंकों से भी नीचे जा पहुंचा है। आइये जानते हैं आज शेयर बाजार में क्या कुछ घटा।

हफ्ते के पहले दिन शेयर मार्केट लाल निशान पर, सेंसेक्स 241 तो निफ्टी 78 अंक फिसला

Share Market Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में निफ्टी के आईटी, फार्मा और मीडिया सेक्टर में भारी बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स 241.30 अंक या 0.31 प्रतिशत गिरने के बाद 77,330.01 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 78.90 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के बाद 23,453.80 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 184.25 अंक या 0.37 प्रतिशत चढ़ने के बाद 50,363.80 पर आ गया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स कारोबार के अंत में 1.70 अंक या 0.00 प्रतिशत की नाममात्र बढ़त के बाद 54,044.80 पर बंद हुआ।

बिकवाली और खरीदारी

निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 93.80 अंक या 0.53 प्रतिशत गिरने के बाद 17,507.25 पर बंद हुआ। निफ्टी के आईटी, फार्मा, मीडिया, एनर्जी, इंफ्रा, पीएससी, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर में बिकवाली रही। वहीं, ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और प्राइवेट बैंक सेक्टर में खरीदारी रही। सेंसेक्स पैक में टीसीएस, इंफोसिस, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक और रिलायंस टॉप लूजर्स रहे। वहीं, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, नेस्ले इंडिया, एम एंड एम, एसबीआई और अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स रहे।

End of Article
Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed