स्टॉक मार्केट में निवेश से पहले जान लें इन 7 शब्दों का मतलब
यदि आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जिन्होंने हाल ही में ट्रेडिंग शुरू की हैं, तो हम यहां आपको शेयर मार्केट में ज्यादातर उपयोग में आने वाले कुछ शब्दों के बारें में बता रहे हैं। तो चलिए उन्हीं कुछ बेसिक शब्दों का मतलब जानते हैं।
यहां आपको शेयर मार्केट में ज्यादातर उपयोग में आने वाले कुछ शब्दों के बारें में बता रहे हैं
शेयर मार्केट में लोगों ने बड़ी संख्या में पैसा लगाना शुरू कर दिया है। यह ऑनलाइन होने से और आसान हो गया है और डीमेट अकाउंट जा रहे हैं। यदि आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जिन्होंने हाल ही में ट्रेडिंग शुरू की हैं, तो हम यहां आपको शेयर मार्केट में ज्यादातर उपयोग में आने वाले कुछ शब्दों के बारें में बता रहे हैं। तो चलिए उन्हीं कुछ बेसिक शब्दों का मतलब जानते हैं।
1. इंट्राडे ट्रेडिंग
मान लीजिए कि आपने 100 स्टॉक्स खरीदे और जिस दिन उसे खरीदा उसे उसी दिन बेच देते हैं, तो इस तरह के किए गए अस्थायी निवेश को इंट्राडे ट्रेडिंग कहते हैं। यदि उन्हें खरीदने के बाद स्टॉक्स की कीमत गिर जाती है, तो आप का नुकसान होता हैं। वहीं बढ़ने पर फायदा होता है।
2. बुल मार्केट (तेजी)
यदि शेयर मार्केट में तेजी होती है तो शेयरों की कीमत बढ़ जाती है। एक तय समय में बाजार लगातार ऊपर की तरफ जाता रहता है तो उसे बाजार बुल मार्केट में या फिर बाजार में तेजी का माहौल है कहते हैं।
3. बियर मार्केट (मंदी)
जब मार्केट में तेजी के माहौल का ठीक उल्टा मंदी का माहौल होता है, तो इसे बियर मार्केट कहते हैं। यदि आपको लगता है कि आने वाले समय में बाजार नीचे की तरफ जाएगा तो आप उस स्टॉक को लेकर बियरिश (Bearish) हैं।
4. शेयर की फेस वैल्यू
किसी शेयर की तय कीमत को फेसवैल्यू कहते हैं। इसे खुद कंपनी तय करती है और ये उनके कॉरपोरेट फैसलों के लिए जरूरी होता है, जैसे डिविडेंड देने या स्टॉक स्प्लिट करने के समय कंपनी शेयर की फेस वैल्यू को ही आधार बनाती है।
5. 52 हफ्तों की तेजी/ गिरावट
52 हफ्ते की ऊंचाई यानि स्टॉक की पिछले 52 हफ्तों में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर है। इसी तरह 52 हफ्तों की गिरावट का मतलब शेयर की निचली कीमत से है।
6. अपर सर्किट/लोअर सर्किट
स्टॉक एक्सचेंज हर स्टॉक के लिए कीमत की एक लिमिट तय कर देते हैं। एक्सचेंज एक ट्रेडिग दिन में स्टॉक की कीमत ना ऊपर की तरफ और ना ही नीचे की तरफ लिमिट के बाहर जाने से रोकती है। ऊपरी कीमत की लिमिट को अपर सर्किट और कीमत की निचली लिमिट को लोअर सर्किट कहते हैं।
7. लॉग पोजिशन
लॉग पोजीशन या लॉग होना आपके सौदे यानी ट्रेड की दिशा बताता है। अगर आपने निफ्टी इंडेक्स ये उम्मीद लगाकर खरीदी है कि इंडेक्स ऊपर जाएगा तो ये आपकी इंडेक्स पर लांग पोजीशन होगी। वहीं अगर आपकी किसी स्टॉक या इंडेक्स पर लांग पोजीशन है तो आपको तेजी वाला ट्रेडर या बुलिश माना जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
सिक्योरिटी फ्रॉड में फंसे HindenBurg के संस्थापक, गलत जानकारी देने का लगा है आरोप
SDF Productions Exports: नागपुर के संतरे और अल्फांसो मैंगो पल्प को ग्लोबल मार्केट में पहुंचा रही कोलकाता की कंपनी, नितिन गडकरी ने की तारीफ
Dollar vs Rupee Today Price: डॉलर के मुकाबले मजबूत होगा रुपया ! मगर नहीं जा पाएगा 85-86 के लेवल से ज्यादा नीचे
FPI Investment in India: जनवरी में एक दिन को छोड़ हर दिन विदेशी निवेशकों ने की बिकवाली, अब तक निकाले 44396 करोड़ रु
First Budget of India: इस शख्स ने पेश किया था आजाद भारत का पहला बजट, जानें कितना था रेवेन्यू और एक्पेंडिचर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited