होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Upper Circuit Shares: इन 6 शेयरों में लगा अपर सर्किट, 20 फीसदी तक का आया उछाल

Upper Circuit Shares: गुजरात क्राफ्ट इंडस्ट्रीज का शेयर आज 150 रु से 180 रु पर पहुंच गया। इससे कंपनी का शेयर 20 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंच गया। इसने आज ही निवेशकों को 20 फीसदी रिटर्न दिया है।

Share Market TodayShare Market TodayShare Market Today

शेयर बाजार में गिरावट

मुख्य बातें
  • 6 शेयरों में लगा अपर सर्किट
  • 20 फीसदी तक आई तेजी
  • शेयर बाजार में भारी गिरावट

Upper Circuit Shares: आज शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है। करीब 3 बजे सेंसेक्स (Sensex) 1081.39 अंक या 1.51 फीसदी की कमजोरी के साथ 70,342.26 पर है। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी 348.65 अंक या 1.62 फीसदी की कमजोरी के साथ 21,223.15 पर है। आज निफ्टी 21,210.50 तक गिरा है, जबकि सेंसेक्स 70,291.37 तक फिसला है। हालांकि इस भारी गिरावट के बावजूद कई शेयरों में अपर सर्किट लगा हुआ है। इनमें गुजरात क्राफ्ट इंडस्ट्रीज, स्वेलेक्ट एनर्जी सिस्टम्स और स्वराज ट्रेडिंग एंड एजेंसीज शामिल हैं।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed