Stocks To Watch: आज बाजार की कैसी रहेगी चाल, इन 8 शेयरों पर रखें नजर

Stocks To Watch: आज Infosys,टाटा कम्युनिकेशं, अंबुजा सीमेंट, HDFC बैंक, बॉयोकान, बजाज ऑटो, प्रमुख शेयर रहेंगे। रामनवमी की छुट्टी के बाद बाजार गुरूवार (18 अप्रैल)को फिर खुल रहा है। ऐसे में बाजार के रुख पर सबकी नजर रहेगी।

Stocks To Watch

इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Stocks To Watch: शेयर बाजार में पिछले तीन कारोबासी सत्र से गिरावट का सिलसिला थमा नहीं है। रामनवमी की छुट्टी के बाद बाजार गुरूवार (18 अप्रैल)को फिर खुल रहा है। ऐसे में बाजार के रुख पर सबकी नजर रहेगी। क्या एक बार गिरावट का सिलसिला रहेगा या फिर बाजार का सेंटीमेंट बदलेगा। ऐसे में कई शेयर हैं, जिनमें आज हलचल दिख सकती है। इसमें Infosys,टाटा कम्युनिकेशं, अंबुजा सीमेंट, HDFC बैंक, बॉयोकान, बजाज ऑटो, प्रमुख शेयर रहेंगे। आइए जानते हैं कि आज किन शेयरों पर नजर रखनी चाहिए।

Infosys

दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस आज अपनी चौथी तिमाही के रिजल्ट जारी करेगी। इसके अलावा कंपनी ग्राहक सेवा प्रबंधन (सीएसएम) परिचालन के लिए बेल्जियम की प्रोक्सिमस के साथ साझेदारी की है। ऐसे में आज कंपनी के घोषषाओं के साथ स्टॉक पर नजर रखनी चाहिए।

Ambuja Cements

अंबुजा के promoters अडानी परिवार ने 8,339 करोड़ रुपये का निवेश कंपनी में किया है। परिवार ने वारंट प्रोग्राम की पूरी तरह से सदस्यता ले ली है, जिससे कुल 20,000 करोड़ रुपये की राशि का निवेश हो गया है। जिससे आज स्टॉक पर पॉजीटिव असर दिख सकता है।

Bajaj Auto

ऑटो कंपनी बजाज ऑटो भी आज अपने नतीजे जारी करेगी। ऐसे में इसके स्टॉक और कंपनी के ऐलान पर नजर रखनी चाहिए। कंपनी डिविडेंड का ऐलान कर सकती है।

JSW Energy

Arbitral Tribunal ने JSW एनर्जी की सहायक कंपनी के तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन (TANGEDCO) से 120 करोड़ रुपये वसूलने की परमिशन दे दी है। जिसका असर शेयर पर दिख सकता है।

HDFC Bank

इकोनॉमिक्स टाइम्स कि रिपोर्ट के अनुसार, HDFC Bank बोर्ड निजी प्लेसमेंट मोड के माध्यम से लांग टर्म बांड जारी करने का अहम फैसला जल्द ले सकता है।

Piramal Pharma

US FDA ने पीरामल फार्मा की रिवरव्यू विनिर्माण सुविधा के लिए एक EIR जारी कर दी है। ऐसे में आज स्टॉक में हलचल रह सकती है।

Tata Communications

टाटा कम्युनिकेशंस ने अपने तिमाही के रिजल्ट जारी किए हैं जिसमें इनका मुनाफा मामूली गिरावट के साथ 321.55 करोड़ रुपये रह गया।

Biocon

बायोकॉन ने Semaglutide (gOzempic) के कॉमर्शियलाइजेशन के लिए ब्राजील की कंपनी बायोम के साथ लाइसेंसिंग और आपूर्ति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उपयोग टाइप-2 डायबीटिज वाले वयस्कों में इलाज के लिए किया जाएगा।

Disclaimer: ये लेख सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल की सलाह है कि पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited