Stocks To Watch: आज बाजार की कैसी रहेगी चाल, इन 8 शेयरों पर रखें नजर

Stocks To Watch: आज Infosys,टाटा कम्युनिकेशं, अंबुजा सीमेंट, HDFC बैंक, बॉयोकान, बजाज ऑटो, प्रमुख शेयर रहेंगे। रामनवमी की छुट्टी के बाद बाजार गुरूवार (18 अप्रैल)को फिर खुल रहा है। ऐसे में बाजार के रुख पर सबकी नजर रहेगी।

इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Stocks To Watch: शेयर बाजार में पिछले तीन कारोबासी सत्र से गिरावट का सिलसिला थमा नहीं है। रामनवमी की छुट्टी के बाद बाजार गुरूवार (18 अप्रैल)को फिर खुल रहा है। ऐसे में बाजार के रुख पर सबकी नजर रहेगी। क्या एक बार गिरावट का सिलसिला रहेगा या फिर बाजार का सेंटीमेंट बदलेगा। ऐसे में कई शेयर हैं, जिनमें आज हलचल दिख सकती है। इसमें Infosys,टाटा कम्युनिकेशं, अंबुजा सीमेंट, HDFC बैंक, बॉयोकान, बजाज ऑटो, प्रमुख शेयर रहेंगे। आइए जानते हैं कि आज किन शेयरों पर नजर रखनी चाहिए।

Infosys

दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस आज अपनी चौथी तिमाही के रिजल्ट जारी करेगी। इसके अलावा कंपनी ग्राहक सेवा प्रबंधन (सीएसएम) परिचालन के लिए बेल्जियम की प्रोक्सिमस के साथ साझेदारी की है। ऐसे में आज कंपनी के घोषषाओं के साथ स्टॉक पर नजर रखनी चाहिए।

Ambuja Cements

अंबुजा के promoters अडानी परिवार ने 8,339 करोड़ रुपये का निवेश कंपनी में किया है। परिवार ने वारंट प्रोग्राम की पूरी तरह से सदस्यता ले ली है, जिससे कुल 20,000 करोड़ रुपये की राशि का निवेश हो गया है। जिससे आज स्टॉक पर पॉजीटिव असर दिख सकता है।

End Of Feed