Share Market Today: 12 जून को कैसा रहेगा शेयर बाजार, किन स्टॉक्स में लगाएं पैसा, जानें एक्सपर्ट की राय
Share Market Today 12 June: मार्केट एक्सपर्ट राहुल घोष ने कहा कि ये समय मार्केट से थोड़ा पैसा निकालने का है। निफ्टी पर उन्होंने कहा कि इसमें 200-250 तक की बढ़ोतरी हो सकती है। मगर गिरावट की संभावना भी है और ये 600-700 पॉइंट गिर सकता है।
आज का शेयर बाजार 12 जून
- एसजीएक्स निफ्टी में गिरावट
- शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत के संकेत
- मंगलवार को फ्लैट बंद हुआ था शेयर बाजार
Share Market Today 12 June: कई दिनों से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बरकरार है। मंगलवार को निफ्टी 50 सिर्फ 5.65 अंक या 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 23,264.85 पर बंद हुआ और सेंसेक्स 33.48 अंक गिरकर 76,456.59 पर बंद हुआ। बुधवार को सुबह 8 बजे के करीब SGX Nifty 58 अंक या 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 23,291 पर है। इससे अनुमान है कि आज शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हो सकती है। आगे जानिए इस समय शेयर बाजार में खरीदारी करनी चाहिए या बिकवाली। और किन शेयरों में बन सकते हैं कमाई के मौके।
ये भी पढ़ें -
शेयर बाजार से थोड़ा पैसा निकालने का समय
ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट राहुल घोष ने कहा कि ये समय मार्केट से थोड़ा पैसा निकालने का है। निफ्टी पर उन्होंने कहा कि इसमें 200-250 तक की बढ़ोतरी हो सकती है। मगर गिरावट की संभावना भी है और ये 600-700 पॉइंट गिर सकता है।
उन्होंने कहा कि 23000 को लेकर ट्रेडर्स बहुत एक्टिव हैं। मगर ये पक्का नहीं है कि मार्केट यहां रुके। इसमें 400-500 पॉइंट्स की गिरावट आती है तो निफ्टी 22,700 तक फिसलेगा।
किन शेयरों में है खरीदारी का मौका
ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में एक अन्य मार्केट एक्सपर्ट शर्मिलाजोशी डॉट कॉम की शर्मिला जोशी ने CAMS Ltd में खरीदारी की सलाह दी। उन्होंने इस शेयर के लिए 3800 रु का टार्गेट रखा है, जबकि मंगलवार को ये 3442.20 रु पर बंद हुआ। यानी ये शेयर मौजूदा स्तर से करीब साढ़े 9 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
डिक्सन टेक्नोलॉजी
वहीं डिक्सन टेक्नोलॉजी के शेयरों को खरीदने की सलाह मार्केट एक्सपर्ट राहुल गोस ने दी है। इसके लिए उन्होंने 10500 रु का टार्गेट दिया है, जबकि अभी ये शेयर 10115 रु पर है। यानी ये मौजूदा स्तर से करीब 4 फीसदी रिटर्न दे सकता है। इस शेयर के लिए 9700 रु का स्टॉप लॉस भी रखें।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर बाजार और शेयरों की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Government Earnings: केंद्र सरकार ने ऑफिस के स्क्रैप बेचकर कमाए 2364 करोड़ रुपये, पीएम मोदी ने की DPIIT की सराहना
Indian Railway: यहां होगी भारतीय ट्रेनों की टेस्टिंग, 820 करोड़ रुपए किये गए निवेश
Largest Exporter Of Fuel: यूरोपीय संघ को ईंधन का सबसे बड़ा निर्यातक बना भारत, यहां से यूरोप पहुंच रहा रूसी तेल
Stock Market Holiday Update: अलगे हफ्ते कितने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार! देखें BSE-NSE नवंबर हॉलिडे लिस्ट
Record Date This Week: अगले हफ्ते डिविडेंड-बोनस-स्टॉक स्प्लिट के लिए 28 कंपनियों की रिकॉर्ड डेट, IRCTC-IRFC के नाम शामिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited