Share Market Today: 12 जून को कैसा रहेगा शेयर बाजार, किन स्टॉक्स में लगाएं पैसा, जानें एक्सपर्ट की राय

Share Market Today 12 June: मार्केट एक्सपर्ट राहुल घोष ने कहा कि ये समय मार्केट से थोड़ा पैसा निकालने का है। निफ्टी पर उन्होंने कहा कि इसमें 200-250 तक की बढ़ोतरी हो सकती है। मगर गिरावट की संभावना भी है और ये 600-700 पॉइंट गिर सकता है।

आज का शेयर बाजार 12 जून

मुख्य बातें
  • एसजीएक्स निफ्टी में गिरावट
  • शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत के संकेत
  • मंगलवार को फ्लैट बंद हुआ था शेयर बाजार

Share Market Today 12 June: कई दिनों से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बरकरार है। मंगलवार को निफ्टी 50 सिर्फ 5.65 अंक या 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 23,264.85 पर बंद हुआ और सेंसेक्स 33.48 अंक गिरकर 76,456.59 पर बंद हुआ। बुधवार को सुबह 8 बजे के करीब SGX Nifty 58 अंक या 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 23,291 पर है। इससे अनुमान है कि आज शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हो सकती है। आगे जानिए इस समय शेयर बाजार में खरीदारी करनी चाहिए या बिकवाली। और किन शेयरों में बन सकते हैं कमाई के मौके।

ये भी पढ़ें -

शेयर बाजार से थोड़ा पैसा निकालने का समय

ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट राहुल घोष ने कहा कि ये समय मार्केट से थोड़ा पैसा निकालने का है। निफ्टी पर उन्होंने कहा कि इसमें 200-250 तक की बढ़ोतरी हो सकती है। मगर गिरावट की संभावना भी है और ये 600-700 पॉइंट गिर सकता है।

End Of Feed