Share Market Today: हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 115 तो निफ्टी 50 अंक उछला
सेंसेक्स 115 अंक या 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,520 और निफ्टी 50 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 23,205 पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरा दिन था, जब बाजार में तेजी देखी गई। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 14वें दिन भी अपनी बिकवाली जारी रखी और 22 जनवरी को 4,026 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 3,500 करोड़ रुपये का निवेश इक्विटी में किया।

हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान में बंद हुआ। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स 115 अंक या 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,520 और निफ्टी 50 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 23,205 पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरा दिन था, जब बाजार में तेजी देखी गई। लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में खरीदारी हुई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 985 अंक या 1.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,098 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 192 अंक या 1.12 प्रतिशत बढ़कर 17,364 पर बंद हुआ।
इन शेयरों में दिखी तेजी
ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, इन्फ्रा और कमोडिटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। पीएसयू बैंक और फिन सर्विस इंडेक्स पर दबाव देखा गया। सेंसेक्स पैक में अल्ट्राटेक सीमेंट, जोमैटो, एमएंडएम, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाइटन, टाटा स्टील, आईटीसी, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर्स थे। पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एचयूएल और नेस्ले टॉप लूजर्स थे।
यह भी पढ़ें: Bharat Mobility Expo 2025: तीन जगह लगेगा कारों का मेला, कहां क्या होगा, कैसे मिलेंगे फ्री पास, जानें सबकुछ
नकारत्मक बना हुआ है सेंटिमेंट
पीएल कैपिटल - प्रभुदास लीलाधर के एडवाइजरी-हेड, विक्रम कासत ने कहा कि तिमाही आय और केंद्रीय बजट से पहले निवेशकों के सतर्क रहने के कारण सेक्टोरल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है। वहीं, एफआईआई की ओर से लगातार बिकवाली के कारण बाजार का सेंटीमेंट नकारात्मक बना हुआ है। बाजार का रुझान तेजी का रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,118 हरे निशान में, 1,843 शेयर लाल निशान में और 106 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
ऐसा बीता दिन
शेयर बाजार तेजी के साथ खुला था। सुबह 9:45 पर सेंसेक्स 115 अंक या 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,555 और निफ्टी 37 अंक या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,193 पर था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 14वें दिन भी अपनी बिकवाली जारी रखी और 22 जनवरी को 4,026 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 3,500 करोड़ रुपये का निवेश इक्विटी में किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

Stock Market: सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उछाल, सनफार्मा, टाटा मोटर्स हरे रंग में

TCS Salary Increment: क्या इस साल टीसीएस में नहीं होगी सैलरी बढ़ोतरी? जानिए कंपनी ने क्यों टाली वेतनवृद्धि

8th Pay Commission: क्या सरकार CGHS की जगह केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लाएगी नई हेल्थकेयर स्कीम?

Gold-Silver Price Today 11 April 2025: सोने में रिकॉर्ड तेजी जारी, चांदी में भी उछाल, जानें अपने शहर का रेट

Gold Price Today: रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सोना, रातों-रात ऐसा क्या हुआ, जानिए बड़ी वजहें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited