Share Market Today: मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex 226 अंक चढ़ा, Nifty 23,800 के पार

बैंकों और वाहन कंपनियों के शेयरों में खरीदारी आने से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 226 अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी ने एक बार फिर 23,800 के स्तर को पार कर लिया। सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, नेस्ले और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

Share Market Closing Today: बैंकों और वाहन कंपनियों के शेयरों में खरीदारी आने से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 226 अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी ने एक बार फिर 23,800 के स्तर को पार कर लिया। विश्लेषकों के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने और विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने के बीच निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से बाजार की तेजी एक दायरे में ही रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 226.59 अंक यानी 0.29 प्रतिशत चढ़कर 78,699.07 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 570.67 अंक उछलकर 79,043.15 पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 63.20 अंक यानी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 23,813.40 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में यहां आया उछाल

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, नेस्ले और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, जोमैटो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट का रुख रहा। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की नई सरकार आने के पहले बाजारों में सतर्कता होने और किसी बड़े उत्प्रेरक के अभाव में कारोबारी धारणा पर असर देखा जा रहा है। इसमें रुपये की कीमत में लगातार हो रही गिरावट की भी अपनी भूमिका है।"

End Of Feed