Share Market Today, 01 January 2024: साल के पहले दिन शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स-निफ्टी ने छुआ ऑल-टाइम हाई

Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 01 January 2024: नये साल के पहले दिन शेयर बाजार में मजबूती आई। सोमवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। मगर फिर भी सेंसेक्स-निफ्टी कारोबार के दौरान नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे। सेंसेक्स 72,561.91 के ऑल टाइम हाई और निफ्टी 21,834.35 के ऑल टाइम हाई तक पहुंचा।

शेयर बाजार 01 जनवरी 2024

मुख्य बातें
  • साल के पहले दिन शेयर बाजार में बढ़त
  • सेंसेक्स और निफ्टी ने छुआ नया रिकॉर्ड स्तर
  • हल्की तेजी रही शेयर बाजार में

Share Market News Today, 01 January 2024: नये साल के पहले दिन शेयर बाजार में मजबूती आई। सोमवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। मगर फिर भी सेंसेक्स-निफ्टी कारोबार के दौरान नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे। सेंसेक्स 72,561.91 के ऑल टाइम हाई और निफ्टी 21,834.35 के ऑल टाइम हाई तक पहुंचा। सेंसेक्स 169.21 अंक या 0.23 प्रतिशत नीचे 72,071.05 पर और निफ्टी 10.50 अंक या 0.05 प्रतिशत ऊपर 21,741.90 पर था। आज लगभग 2394 शेयर ऊपर चढ़े, 1015 शेयर गिरे, जबकि 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया।

ये भी पढ़ें -

इन शेयरों में आई तेजी

निफ्टी पर नेस्ले इंडिया, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा और विप्रो टॉप गेनर शेयरों में से रहे, जबकि गिरने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो और एचडीएफसी बैंक शामिल रहे।

End Of Feed