Is Share Market Open Today: क्या आज 1 नवंबर को शेयर बाजार खुला है? जानिए मुहूर्त ट्रेडिंग टाइम
Today share market open or not: इस साल दिवाली दो दिन मनाई जा रही है। कहीं 31 अक्तूबर को मनाई गई तो कहीं 1 नवंबर को मनाई जा रही है लेकिन शेयर मार्किट 1 नवंबर को दीवाली मना रहा है। इसलिए आज शेयर बाजार बंद है। लेकिन मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) होगी, जानिए कब होगी।
जानिए शेयर बाजार बंद है ओपन, कब होगी मुहूर्त ट्रेडिंग
Today share market open or not: शेयर बाजार आज दिवाली के लिए बंद हैं, लेकिन सालाना मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) सत्र आज 1 नवंबर, 2024 को शाम 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक होगा। यह नए हिंदू कैलेंडर वर्ष संवत 2081 की शुरुआत का प्रतीक है। प्री-ओपनिंग सत्र शाम 5:45 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा। ऐतिहासिक तौर पर मुहूर्त ट्रेडिंग में अक्सर लाभ होता है, पिछले 17 सत्रों में से 13 में बीएसई सेंसेक्स एक नये उच्च स्तर पर बंद हुआ है।
संवत 2081 शेयर मार्केट
संवत 2081 की ओर बढ़ते हुए बाजार की धारणा मिश्रित रही है। अक्टूबर में निफ्टी में 5.7% की गिरावट आई, जो निराशाजनक Q2 आय और मूल्यांकन संबंधी चिंताओं के कारण हुई। SBI सिक्योरिटीज के मुताबिक संवत 2081 एक बॉटम-अप स्टॉक पिकर मार्केट होगा। निवेशकों को कोविड के बाद बनाए गए धन को संरक्षित करने और अगले 6-12 महीनों में मध्यम रिटर्न की उम्मीदों पर ध्यान देना चाहिए। वे साल में आगे संभावित लाभ का लाभ उठाने के लिए क्रमिक पूंजी निवेश दृष्टिकोण की सिफारिश करते हैं।
31 अक्तूबर को शेयर बाजार खुला था। इस दिन आईटी शेयरों में गिरावट और विदेशी फंड की लगातार निकासी के कारण बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 553.12 अंक गिरकर 79,389.06 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 654.25 अंक गिरकर 79,287.93 पर आ गया था। एनएसई निफ्टी 135.50 अंक गिरकर 24,205.35 पर आ गया।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस और मारुति सुजुकी के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। वहीं, लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत बढ़कर 3,395 करोड़ रुपये रहने से उसका शेयर लगभग छह प्रतिशत उछला। इसके अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक और सन फार्मा के शेयर बढ़त में रहे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे और उन्होंने 4,613.65 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि प्रमुख बेंचमार्क सूचकांकों में हल्की गिरावट के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी आईटी कंपनियों में कमजोरी के कारण प्रौद्योगिकी क्षेत्र में व्यापक बिकवाली देखी गई, जिसके कारण घरेलू आईटी कंपनियां कमजोर प्रदर्शन की छाया में आ गईं। उन्होंने कहा कि दूसरी तिमाही में घरेलू आय में कमजोरी के कारण निवेशक सतर्क बने हुए हैं। हालांकि, बाजार को उम्मीद है कि मुख्य सेक्टर डेटा और सरकारी खर्च में उछाल के कारण दूसरी छमाही में गति उलट जाएगी, जिससे संवत 2081 निवेश रणनीति पर असर पड़ने की संभावना है।
बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 1.62 प्रतिशत की तेजी आई, जबकि मिडकैप सूचकांक में 0.34 प्रतिशत की गिरावट आई। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हैंगसेंग घाटे में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त में बंद हुआ। यूरोपीय बाजार बुधवार को गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Today bank holiday or not: क्या दिवाली 2024 के लिए 1 नवंबर को भी बंद रहेंगे बैंक? देखें छुट्टियों की लिस्ट
Special Diwali 2024 Muhurat Trading: NSE, BSE पर दिवाली 2024 पर होगी स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग, जानें कितने बजे खुलेगा शेयर बाजार
LPG Price Hike: 62 रुपये महंगा हुआ कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर, देखें दिल्ली और अन्य शहरों में अब क्या है कीमत
Gold-Silver Rate Today 31 October 2024: 80000 के करीब पहुंचा सोना, चांदी 97000 रु के आई नीचे, यहां देखें अपने शहर का दाम
Tax On Diwali Bonus: दिवाली पर 1 रु भी BONUS मिला, तो उस पर लगेगा टैक्स, 4999 रु तक के गिफ्ट कार्ड हैं टैक्स फ्री
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited