Share Market , 14 फरवरी 2024 Highlights: मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार,सेंसेक्स 278 और निफ्टी 97 अंक चढ़ा
Share Market Today (शेयर बाजार टुडे न्यूज़ ), 14 फरवरी 2024: मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में कमजोरी के बाद बुधवार को एशियाई बाजारों में गिरावट दिख रही है। वहीं गिफ्ट निफ्टी भी लाल निशान में है। इससे भारतीय शेयर बाजार के भी लाल निशान में खुलने की संभावना है
Share Market Today (शेयर बाजार टुडे) , 14 फरवरी 2024 LIVE: मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 278 अंक चढ़ा
उतार-चढ़ाव भरे सत्र के अंत में बुधवार को शेयर बाजार बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 277.98 अंक या 0.39 प्रतिशत चढ़कर 71,833.17 पर बंद हुआ और निफ्टी 96.70 अंक या 0.44 प्रतिशत चढ़कर 21,840 पर बंद हुआ। लगभग 1948 शेयर आज बढ़े, जबकि 1361 शेयर गिरे और 73 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। अलग-अलग सेक्टरों में देखें तो पीएसयू बैंक और तेल-गैस इंडेक्स में 3 प्रतिशत की मजबूती आई, जबकि ऑटो, बैंक, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, मेटल, पावर और रियल्टी इंडेक्स में 1.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं आईटी और फार्मा सूचकांकों में 1 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं भारतीय रुपया मंगलवार के 83.01 के मुकाबले बुधवार को 83.02 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ।NALCO Share Price: कितना है नाल्को का शेयर टार्गेट प्राइस
ईटी नाउ स्वदेश के अनुसार मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन ने नाल्को को खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए उन्होंने 168 रु का टार्गेट प्राइस रखा है। वहीं 132 रु का स्टॉपलॉस रखने की भी सलाह दी गई है।NALCO Share Price: अच्छे रहे नाल्को के नतीजे
दिसंबर तिमाही में नाल्को का प्रॉफिट 83.6 प्रतिशत बढ़कर 470.61 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 256.32 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। वहीं कंपनी की इनकम 1.5 प्रतिशत बढ़कर 3,347 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 3,297 रुपये थी।NALCO Share Price: नाल्को ने डिविडेंड देने का ऐलान, 23 फरवरी है रिकॉर्ड डेट
नाल्को ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से दूसरे इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जो दूसरा इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है, उसके लिए शुक्रवार 23 फरवरी 2024 को 'रिकॉर्ड डेट' के रूप में फिक्स किया है।NALCO Share Price: नाल्को के शेयर में 10 फीसदी तेजी
आज नाल्को के शेयर में 10 फीसदी तेजी दिख रही है। कंपनी का शेयर करीब 2 बजे बीएसई पर 10 फीसदी की तेजी के साथ 156.2 रु पर है। इस भाव पर नाल्को की मार्केट कैपिटल 28,844.30 करोड़ रु है।Adani Green Energy Share: अडानी ग्रीन एनर्जी की 4150 करोड़ रु जुटाने की योजना
अडानी ग्रीन एनर्जी की 4150 करोड़ रु जुटाने की योजना है। कंपनी ये फंड जुटाने के लिए बॉन्ड मार्केट का सहारा ले सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार अडानी ग्रीन इस बॉन्ड इश्यू से प्राप्त फंड का कुछ हिस्सा अपने मौजूदा डेब्ट को रिफाइनेंस करने में यूज करेगी।Adani Green Energy Share: 3 लाख करोड़ रु के करीब हुई मार्केट कैपिटल
आज की तेजी से अडानी ग्रीन एनर्जी की मार्केट कैपिटल करीब 3 लाख करोड़ रु हो गई है। कंपनी की मार्केट कैपिटल 2.94 लाख करोड़ रु हो गई है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,991.60 रु रहा है।Adani Green Energy Share: अडानी ग्रीन का शेयर हुआ मजबूत
दुनिया के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी पार्क से एनर्जी प्रोडक्शन शुरू करने की खबर के बाद अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर आज मजबूत हुआ है। करीब 1 बजे बीएसई पर कंपनी का शेयर लगभग ढाई फीसदी की मजबूती के साथ 1,861.20 रु पर है।Adani Green Energy Share: अडानी ग्रीन एनर्जी ने दुनिया के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी पार्क से शुरू किया प्रोडक्शन
अडानी ग्रीन एनर्जी ने ऐलान किया है कि इसने दुनिया के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी पार्क से एनर्जी प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। अडानी ग्रीन का कहना है कि इसने नेशनल ग्रिड में बिजली की आपूर्ति करके गुजरात के खावड़ा में 551 मेगावाट सोलर कैपेसिटी की शुरुआत कर दी है।Nifty Bank Down Today: निफ्टी बैंक इंडेक्स भी गिरा, 0.5 फीसदी की दिख रही कमजोरी
आज निफ्टी बैंक इंडेक्स भी गिरा है। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 0.5% की गिरावट दिख रही है। एचडीएफसी बैंक 1.6 फीसदी कमजोर है, जबकि एसबीआई, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक हरे निशान में हैं।Rashi Peripherals IPO Listing: कब खुला था राशि पेरिफेरल्स का आईपीओ
राशि पेरिफेरल्स का आईपीओ 7 फरवरी को खुला था। वहीं इसका आईपीओ 9 फरवरी को बंद हुआ था। कंपनी के आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 311 रु हुआ। ये IPO के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाएगी।Rashi Peripherals IPO Listing: कितना सब्सक्राइब हुआ राशि पेरिफेरल्स का आईपीओ
राशि पेरिफेरल्स का आईपीओ 62.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के रिटेल हिस्से को 11.01 गुना सब्सक्राइब किया गया था। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स के हिस्से को 66.15 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस के हिस्से को 151.45 गुना सब्सक्राइब किया गया।Rashi Peripherals IPO Listing: 9.16 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ राशि पेरिफेरल्स का शेयर
आईपीओ के बाद राशि पेरिफेरल्स का शेयर आज लिस्ट हो गया है। इसकी लिस्टिंग BSE और NSE पर हुई है। कंपनी का शेयर 311 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले NSE पर 9.16% प्रीमियम के साथ 339.50 पर लिस्ट हुआ।Patym Share Price Today: पेटीएम के ग्राहकों की संख्या में आ सकती है गिरावट
ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने इस बात पर फोकस किया है कि पेटीएम बड़ी संख्या में ग्राहक खो सकती है। इसके पास 33 करोड़ ओवरऑल कस्टमर और 11 करोड़ मंथली ट्रांजेक्शन यूजर्स (MTU) के साथ-साथ 1.06 करोड़ का मर्चेंट सब्सक्रिप्शन नेटवर्क भी है। ग्राहकों की संख्या में गिरावट इसके रेवेन्यू जनरेशन और ओवरऑल बिजनेस मॉडल के लिए एक बड़ा खतरा हो सकता है।Paytm Share Price Today: मैक्वेरी ने ही जारी किया था पहला टार्गेट
मैक्वेरी ने ही जारी किया था पहला टार्गेटध्यान देने वाली बात ये है कि मैक्वेरी वह ब्रोकरेज फर्म है जिसने पेटीएम के लिए पहला टार्गेट जारी किया था। पेटीएम जब 2021 में लिस्ट हुई थी, तब इसने स्टॉक के लिए 1,200 रुपये का टार्गेट रखा था।Paytm Share Price Today: ब्रोकरेज फर्म ने घटाया पेटीएम का टार्गेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने संकट में घिरी डिजिटल भुगतान फर्म पेटीएम पर एक नई रिपोर्ट जारी करने की है। इसने रिपोर्ट में कंपनी के शेयर के टार्गेट में भारी कटौती की है। मैक्वैरी ने पेटीएम का टार्गेट प्राइस घटाकर 275 रुपये कर दिया है और स्टॉक को डाउनग्रेड कर दिया है।Paytm Share Price Today: पेटीएम के शेयर में 8% की गिरावट, 350 रु पर आया रेट
पेटीएम के शेयर में आज फिर से 8% की गिरावट दिख रही है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 350.35 रु पर आ गया है। आरबीआई के पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रोक लगाने के बाद से पेटीएम के शेयर में लगातार गिरावट जारी है। बता दें कि पेटीएम की पैरेंट कंपनी One 97 Communications शेयर बाजार में लिस्टेड है। एक महीने में इसका शेयर 51 फीसदी गिर चुका है।P&G Dividend Ex-Dividend Date: बीते 52 हफ्तों में कहां तक गिरा है पीएंडजी का शेयर
पीएंडजी का शेयर बीते 52 हफ्तों में 13,101.05 रु तक गिरा है।P&G Dividend Ex-Dividend Date: कितना है पीएंडजी के 52 हफ्तों का टॉप लेवल
पीएंडजी के शेयर का 52 हफ्तों का टॉप लेवल 19,086.20 रु है।P&G Dividend Ex-Dividend Date: कितनी है P&G की मार्केट कैपिटल
P&G की मार्केट कैपिटल 53,179.61 करोड़ रु है।P&G Dividend Ex-Dividend Date: P&G का शेयर हुआ कमजोर
P&G का शेयर मंगलवार को 0.04 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ बंद हुआ था।P&G Dividend Ex-Dividend Date: आज P&G का शेयर एक्स-डिविडेंड
P&G का शेयर आज एक्स-डिविडेंड हो जाएगा। कंपनी ने शेयरधारकों को 200 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।F&O Ban In These Shares: F&O के लिए कई शेयरों पर रहेगा बैन
F&O बिजनेस के लिए आज हिंदुस्तान कॉपर, इंडिया सीमेंट्स, इंडस टावर, पीएनबी, ZEE, अशोक लीलैंड, ABFRL, बलरामपुर चीनी मिल्स, डेल्टा कॉर्प, SAIL, अरबिंदो फार्मा, बायोकॉन, बंधन बैंक के स्टॉक बैन रहेंगे।Share Market Today, 14 फरवरी 2024 LIVE: किन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
आज कई कंपनियां तिमाही नतीजे पेश करेंगी। इनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, Muthoot Finance और Sun TV भी शामिल हैं।Wipro Share Price: विप्रो के शेयर पर रहेगी नजर
आईटी कंपनी विप्रो का शेयर भी फोकस में रहेगा। दरअसल विप्रो ने कंसल्टेंसी कैपेबिलिटी को मजबूत करने के लिए 6.6 करोड़ डॉलर में एग्ने ग्लोबल में 60% हिस्सेदारी खरीदी है।Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप के शेयरों पर रहेगा फोकस
आज अडानी ग्रुप के शेयरों पर फोकस रहेगा। क्योंकि रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों की रेटिंग अपग्रेड की है।Stock market crash today: भारतीय शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत की आशंका
अमेरिकी और एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में भी कमजोर शुरुआत की आशंका है।Share Market Today, 14 फरवरी 2024 LIVE: एशियाई शेयर बाजार में भी कमजोरी
बुधवार को एशियाई शेयर बाजारों में कमजोरी दिख रही है। हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग और साउथ कोरिया का कॉस्पी लाल निशान में हैं।Share Market Today, 14 फरवरी 2024 LIVE: अमेरिकी शेयर बाजार में आई गिरावट
मंगवार को अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट आई। अमेरिकी शेयर बाजार के सभी प्रमुख सूचकांक 1.5 फीसदी से अधिक गिरे।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited