Share Market Today, 16 फरवरी 2024 Highlights: मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 376 और निफ्टी 130 अंक चढ़ा
Share Market Today (शेयर बाजार टुडे न्यूज़ ), 16 फरवरी 2024: आज कारोबारी हफ्ते का अंतिम दिन है। गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी के बाद शुक्रवार को एशियाई शेयर बाजार में भी मजबूती दिख रही है। गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी आई। वहीं आज सुबह एशियाई बाजारों में मजबूती दिख रही है। आज सुबह शेयर बाजार में भी मजबूत शुरुआत हुई। निफ्टी 22000 के ऊपर खुला है, जबकि सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 72,357.38 पर है।
Share Market Today Closing: शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद, सेंसेक्स 376 अंक चढ़ा
भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 376.26 अंक या 0.52% ऊपर 72,426.64 पर और निफ्टी 129.95 अंक या 0.59% ऊपर 22,040.70 पर रहा। तेल-गैस और पीएसयू बैंक को छोड़कर सभी सेक्टरोरल सूचकांक बढ़ोतरी के साथ बंद हुए।Mahindra & Mahindra Share Price: क्यों आई महिंद्रा एंड महिंद्रा में तेजी
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाले वोक्सवैगन कम्पोनेंट के लिए एक एग्रीमेंट साइन किया है। इसी के बाद कंपनी के शेयर में तेजी दिखी है। महिंद्रा के एक बयान के अनुसार, ये अपने आईएनजीएलओ इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म की एक रेंज को वोक्सवैगन के एमईबी और इंटीग्रेटेड सेल से लैस करेगी।Mahindra & Mahindra Share Price: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने छुआ 52 हफ्तों का टॉप लेवल
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर ने आज 52 हफ्तों का टॉप लेवल छू लिया है। इसका शेयर बीएसई पर 1765.55 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,790.00 रु पर खुला और पौने 3 बजे तक के कारोबार में 1,864.65 तक उछला है, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर है।Gujarat Gas Share Price Today: गुजरात गैस की इनकम में हुई बढ़ोतरी
बीएसई पर Gujarat Gas की मार्केट कैप 37,603.31 करोड़ रुपये है। बता दें कि 2023 की दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू लगभग 7 प्रतिशत बढ़ा। इसका रेवेन्यू 4084 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की समान तिमाही में 3821 करोड़ रुपये रहा था।Gujarat Gas Share Price Today: गुजरात गैस पर ब्रोकरेज फर्म का भरोसा हुआ कम
दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इसके शेयर को अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। फर्म की रेटिंग का कंपनी के शेयर पर निगेटिव असर पड़ता दिख रहा है। गुजरात गैस 52 हफ्तों का शिखर 620.60 रु रहा है।Gujarat Gas Share Price Today: कहां तक गिरा गुजरात गैस का शेयर
बीएसई पर सुबह गुजरात गैस का शेयर 580.85 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले लाल निशान में 570.70 रुपये पर खुला और 6 प्रतिशत टूट गया। करीब 2 बजे भी ये 6.05 फीसदी की गिरावट के साथ 545.7 रु पर चल रहा है।Gujarat Gas Share Price Today: गुजरात गैस का शेयर 6 फीसदी से अधिक टूटा
शुक्रवार के कारोबार में गुजरात गैस का शेयर 6 फीसदी से अधिक फिसल गया है। 2023 की दिसंबर तिमाही में कंपनी के वित्तीय नतीजे कमजोर रहे। वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 221 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 40 प्रतिशत घट गया। FY23 की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 371 करोड़ रुपये रहा था।Paytm Share Price Today: पेटीएम के शेयर में 5 फीसदी की मजबूती
पेटीएम के शेयर में 5 फीसदी की मजबूती दिख रही है। करीब डेढ़ बजे पेटीएम का शेयर 5 फीसदी की मजबूती के साथ 341.30 रु पर है। ये आज 318.05 रु तक गिरा है, जो इसका आज तक का सबसे निचला स्तर है।Paytm Share Price Today: एक महीने में 54 फीसदी गिरा पेटीएम का शेयर
पेटीएम का शेयर एक महीने में 54.74 फीसदी गिर चुका है। ये गिरावट आरबीआई के पेटीएम पेमेंट्स पर लगे बैन के बाद आई है। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सभी सेवाओं पर एक मार्च से रोक लगाने का निर्देश दिया है।Paytm Share Price Today: गिरावट से मजबूती में आया पेटीएम का शेयर
शुक्रवार को कमजोर शुरुआत के बाद पेटीएम का शेयर गिरावट से मजबूती में आ गया है। करीब पौने 1 बजे कंपनी का शेयर 7.35 रु या 2.26 फीसदी की मजबूती के साथ 332.40 रु पर चल रहा है। अभी तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 318.05 रु तक फिसला है।Data Patterns Share: किसने खरीदे डेटा पैटर्न्स के लाखों शेयर
रिपोर्ट के अनुसार एक विदेशी संस्था ने डेटा पैटर्न्स के शेयरों की बिक्री की। रिपोर्ट में कहा गया है कि बेची गई हिस्सेदारी विदेशी और घरेलू संस्थागत खरीदारों के एक ग्रुप द्वारा खरीदी गई है। बाकी जानकारी आप इस लिंक पर पढ़ सकते हैं।Data Patterns Share: डेटा पैटर्न्स के 61 लाख शेयरों में हुई ब्लॉक डील
आज डेटा पैटर्न्स के शेयरों में ब्लॉक डील हुई, जिससे इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी बढ़ोतरी हुई है। इसके 61 लाख शेयरों में ट्रेड हुआ, जो बीते एक महीने के डेली कारोबार के औसत 1 लाख शेयरों से काफी अधिक है।Data Patterns Share: क्या है डेटा पैटर्न्स का बिजनेस
डेटा पैटर्न्स (इंडिया) लिमिटेड एक वर्टिकली इंटीग्रेटेड डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी है। कंपनी का शेयर 1855.20 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1885.10 रु पर खुलकर अभी तक के कारोबार में 2035.15 रु तक गया है।Data Patterns Share: डेटा पैटर्न्स का शेयर 8% उछला
आज डेटा पैटर्न्स के शेयर में 8% की तेजी आई है। शुक्रवार को ब्लॉक डील में 1,100 करोड़ रुपये के बड़ी डील के बाद डेटा पैटर्न्स के शेयर में 8 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई। करीब पौने 12 बजे कंपनी का शेयर 7.98 फीसदी की मजबूती के साथ 2003.25 रु पर है।Entero Healthcare Solutions Listing: कितने रेट पर लिस्टिंग की थी उम्मीद
रिपोर्ट्स के अनुसार बाजार के जानकारों ने एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस के शेयर की कीमत 1,138 से 1,168 रु प्रति शेयर के बीच होने का अनुमान लगाया था। मगर उसके मुकाबले कंपनी के शेयर ने अच्छी शुरुआत की। एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस 1.53 गुना था। बाकी डिटेल इस लिंक पर पढ़ें।Entero Healthcare Solutions Listing: बीएसई पर कितने पर हुआ लिस्ट
बीएसई पर एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस का शेयर 1,245 रु पर लिस्ट हुआ। ये इसके आईपीओ के फाइनल प्राइस से 1.03% कम है। कंपनी की मार्केट कैपिटल 5,219.25 करोड़ रु है।Entero Healthcare Solutions Listing: एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस ने लिस्टिंग पर कराया घाटा
एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस का शेयर आईपीओ के बाद कमजोरी के साथ लिस्ट हुआ। एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस के शेयर ने आज शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत की। एनएसई पर एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस का शेयर 1,228.70 रु पर लिस्ट हुआ, जो इसके 1,258 रु फाइनल आईपीओ प्राइस से 2.33% कम है।IREDA Share Price Today: कितनी है इरेडा की मार्केट कैपिटल
इरेडा की मार्केट कैपिटल 47,707.82 करोड़ रु है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 215 रु है। वहीं इसी अवधि में इरेडा का शेयर 49.99 रु तक गिरा है। करीब पौने 11 बजे कंपनी का शेयर 0.65 फीसदी की मजबूती के साथ 177.90 पर है।IREDA Share Price Today: एक महीने में 48 फीसदी चढ़ा इरेडा का शेयर
बीते एक महीने में इरेडा का शेयर 48 फीसदी चढ़ा है। वहीं बीते 5 दिनों में इसके शेयर में 4.25 फीसदी की मजबूती आई है। इसने लिस्टिंग के बाद से अब तक 196.47 फीसदी रिटर्न दिया है। 2024 में अब तक ये 70 फीसदी उछला है।IREDA Share Price Today: इरेडा के सीएमडी ने बताया ग्रीन एनर्जी टार्गेट को पूरा करने के लिए भारत को चाहिए कितना निवेश
IREDA के सीएमडी प्रदीप कुमार ने विश्व बैंक द्वारा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीसी लक्ष्यों को पूरा करने के लिए FY24-FY30 में 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश की आवश्यकता होगी। इससे भारत 2023 तक अपने ग्रीन एनर्जी टार्गेट को पूरा कर सकेगा।IREDA Share Price Today: मजबूत शुरुआत के बाद लाल निशान में फिसला इरेडा का शेयर
मजबूत शुरुआत के बाद इरेडा का शेयर लाल निशान में फिसल गया है। 176.75 रु पर खुलने के बाद ये 185.5 रु तक गया। मगर उसके बाद शेयर में कमजोरी आ गई। करीब 10 बजे कंपनी का शेयर 0.7 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है।Paytm Payments Bank Crisis: पेटीएम यूजर्स कब तक यूज कर सकते हैं फास्टैग
Paytm FASTag यूजर्स टोल पेमेंट करने के लिए इसका उपयोग तब तक जारी रख सकते हैं जब तक कि उनका बैलेंस खत्म न हो जाए, लेकिन वे उसे रिचार्ज नहीं कर सकते। यहां पढ़ें पूरी खबरShare Market Today, 16 फरवरी 2024 LIVE: शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत
कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 72050.38 के बंद स्तर के मुकाबले आज 72,406.02 पर खुला है। वहीं एनएसई का निफ्टी 21910.75 के मुकाबले 22,020.30 पर खुला है।Paytm Payments Bank Crisis: 2 करोड़ यूजर्स पर पड़ेगा असर
पेटीएम पेमेंट्स बैंक को फास्टैग जारी करने वाले अथॉराइज्ड बैंकों की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। इससे इसके 2 करोड़ यूजर्स को नए आरएफआईडी (रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) स्टिकर लेने होंगे। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को अगले महीने से सेवाएं रोकने को कहा है। इसके बाद पेटीएम फास्टैग बेकार हो जाएंगे।Paytm Payments Bank Crisis: पेटीएम पेमेंट्स बैंक नहीं कर पाएगा फास्टैग जारी
अब फास्टैग जारी करने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक अधिकृत बैंक नहीं रह गया है। बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की इलेक्ट्रॉनिक टोलिंग यूनिट इंडियन हाईवेज मैनेजमेंट कंपनी (आईएचएमसीएल) ने 32 बैंकों की लिस्ट जारी की है, जिसमें पेटीएट पेमेंट्स बैंक शामिल नहीं है।Paytm Payments Bank Crisis: पेटीएम पेमेंट्स बैंक यूजर्स के लिए बड़ी खबर, जानिए क्या हुआ
पेटीएम पेमेंट्स बैंक से फास्टैग खरीदने वालों के लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल रोड टोलिंग अथॉरिटी ने हाईवे यूजर्स को एक अथॉराइज्ड बैंक से फास्टैग खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए उसने 32 बैंकों के नाम जारी किए हैं, जिनमें पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नाम शामिल नहीं है।FII & DII Investment In Share Market: विदेशी और घरेलू निवेशकों ने कितना किया निवेश
गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय शेयर बाजार में 3,064.15 करोड़ रुपये की बिकवाली की। हालांकि, एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 15 फरवरी, 2024 को शुद्ध रूप से 2,276.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।WTI Crude Prices: कितने बढ़े क्रूड ऑयल के रेट
शुक्रवार सुबह WTI क्रूड की कीमतें 0.02% की बढ़त के साथ 78.05 डॉलर पर हैं। वहीं ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.14% की गिरावट के साथ 82.74 डॉलर पर ट्रेड कर रही हैं। क्रूड ऑयल के रेट का भी शेयर बाजार पर असर पड़ता है।Asian Share Market: शुक्रवार को एशियाई बाजारों में भी तेजी
गुरुवार को अमेरिकी बाजार में तेजी के बाद आज एशियाई इक्विटी इंडेक्स हरे निशान में हैं। जापान का निक्केई 225 1.17% बढ़कर 38,605.65 पर है। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.41% ऊपर 15,944.63 पर है। इसी तरह एशिया डॉव 1.05% ऊपर कारोबार कर रहा है।US Share Market: अमेरिकी शेयर बाजार में आई तेजी
गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 348.85 अंक या 0.91% बढ़कर 38,773.12 पर पहुंच गया। टेक-हैवी नैस्डैक कंपोजिट 0.30% बढ़कर 15,906.17 पर पहुंच गया। जबकि एसएंडपी 500 0.58% बढ़कर 5,029.73 पर बंद हुआ।Share Market Today, 16 फरवरी 2024 LIVE: कैसे हो सकती है शेयर बाजार में शुरुआत
आज शेयर बाजार के लिए कारोबारी हफ्ते का आखिरी दिन है। शेयर बाजार को मिले-जुले रुझान मिले हैं। क्योंकि गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी आई और शुक्रवार को एशियाई बाजारों में भी तेजी है। मगर गिफ्टी निफ्टी करीब साढ़े 8 बजे 16 अंकों की गिरावट दिखा रहा है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited