Share Market Today, 22 फरवरी 2024 Highlights: मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 535 और निफ्टी 162 अंक चढ़ा, ऑटो, कैपिटल गुड्स, मेटल, पावर, आईटी और टेलीकॉम शेयरों में रही तेजी
Share Market Today (शेयर बाजार टुडे न्यूज़ ), 22 फरवरी 2024: गुरुवार को शेयर बाजार ने शानदार वापसी की। निफ्टी पर बजाज ऑटो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आयशर मोटर्स, आईटीसी और कोल इंडिया टॉप गेनर शेयरों में से रहे, जबकि गिरने वालों में इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, बीपीसीएल, कोटक महिंद्रा बैंक और हीरो मोटोकॉर्प शामिल रहे।
Share Market Today, 22 फरवरी 2024 Highlights: मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 535 और निफ्टी 162 अंक चढ़ा, ऑटो, कैपिटल गुड्स, मेटल, पावर, आईटी और टेलीकॉम शेयरों में रही तेजी
Share Market Today (शेयर बाजार टुडे न्यूज़ ), 22 फरवरी 2024: गुरुवार को शेयर में हल्की तेजी के साथ शुरुआत हो सकती है। गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार मिला-जुला बंद हुआ, जबकि आज एशियाई बाजारों में भी मिक्स ट्रेडिंग हो रही है। हालांकि गिफ्ट निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के तेजी के साथ खुलने का संकेत दे रहा है।
Share Market Today, 22 फरवरी 2024 Highlights: शेयर बाजार बढ़ोतरी के साथ हुआ बंद, निफ्टी रहा 22,200 के ऊपर
गुरुवार को शेयर बाजार फिर से तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 535.15 अंक या 0.74 प्रतिशत ऊपर 73,158.24 पर रहा और निफ्टी 162.50 अंक या 0.74 प्रतिशत ऊपर 22,217.50 पर बंद हुआ। आज लगभग 1591 शेयर चढ़े, जबकि 1685 शेयर गिरे और 77 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया। निफ्टी पर बजाज ऑटो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आयशर मोटर्स, आईटीसी और कोल इंडिया चढ़ने वाले शेयरों में रहे, जबकि गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, बीपीसीएल, कोटक महिंद्रा बैंक और हीरो मोटोकॉर्प शामिल रहे। सेक्टोरल इंडेक्स देखें तो ऑटो, कैपिटल गुड्स, मेटल, पावर, आईटी और टेलीकॉम सेक्टरों में 1% की बढ़ोतरी हुई। हालाँकि बैंक इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई मिडकैप में 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई।Share Market Today, 22 फरवरी 2024 LIVE: बढ़त के साथ बंद होने की ओर बढ़ा शेयर बाजार
शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने की ओर बढ़ गया है। सवा 3 बजे सेंसेक्स में 571 अंकों की तेजी है। वहीं एनएसई के निफ्टी में 173 अंकों की तेजी है।Share Market Today, 22 फरवरी 2024 LIVE: फिर से हरे निशान में आया शेयर बाजार
दोपहर 2.30 बजे शेयर बाजार फिर से हरे निशान में आ गया है। इस समय सेंसेक्स 60 अंक ऊपर है। वहीं निफ्टी 22 अंकों की मजबूती दिख रहा है। कई दिन से शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।Share Market Today, 22 फरवरी 2024 LIVE: आज कौन से हैं सबसे ज्यादा एक्टिव शेयर
एनएसई निफ्टी 50 पर एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और टीसीएस सबसे अधिक एक्टिव स्टॉक हैं। बता दें कि आज आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।Share Market Today, 22 फरवरी 2024 LIVE: बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में गिरावट
आज बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में गिरावट दिख रही है। निफ्टी बैंक इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट के साथ 46,547.55 पर है, जबकि निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स 0.93 फीसदी की कमजोरी के साथ 20,494.60 पर है।HDFC Bank Share: 2000 रु तक का है एचडीएफसी बैंक के शेयर के लिए टार्गेट
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने एचडीएफसी बैंक के शेयर के लिए टार्गेट प्राइस घटाया है। इसने टार्गेट प्राइस 2100 रुपये से घटाकर 2,000 रुपये प्रति शेयर कर दिया। मगर ब्रोकरेज फर्म ने बैंकिंग स्टॉक के लिए 'BUY' रेटिंग बरकरार रखी है।HDFC Bank Share: एचडीएफसी बैंक के शेयरों में निवेश की सलाह
ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई स्थित ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने एचडीएफसी बैंक के स्टॉक के लिए बाय रेटिंग बरकरार रखी है। इसने शेयर के लिए 1900 रु का टार्गेट दिया है।HDFC Bank Share: एचडीएफसी बैंक के शेयर में 1.5 फीसदी की गिरावट
एचडीएफसी बैंक के शेयर में 1.5 फीसदी की गिरावट आई है। बैंक का शेयर 1438.20 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,416.40 रु पर खुला है। साढ़े 11 बजे बैंक का शेयर 1,416.70 रु पर है।Prataap Snacks Share Price: पारंपरिक भारतीय नमकीन भी बेचती है प्रताप स्नैक्स
प्रताप स्नैक्स अवध ब्रांड के तहत पारंपरिक भारतीय नमकीन भी बेचती है। 2023 की दिसंबर तिमाही में कंपनी की बिक्री 408.31 करोड़ रुपये रही, जो 2022 की इसी तिमाही में 377.79 करोड़ रुपये रही थी। वहीं प्रॉफिट 3.42 करोड़ रु से बढ़कर 10.79 करोड़ रु हो गया।Prataap Snacks Share Price: 6 महीने में कराया 47 फीसदी फायदा
प्रताप स्नैक्स ने 6 महीने में 47 फीसदी का फायदा कराया है। इसके एक महीने का रिटर्न निगेटिव 3.88 फीसदी रहा है। वहीं बीते 5 दिन में अब तक शेयर ने 9 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है।Prataap Snacks Share Price: प्रताप स्नैक्स में कितनी हिस्सेदारी खरीद सकती है आईटीसी
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार आईटीसी प्रताप स्नैक्स में 47 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदना चाहती रही है। प्रताप स्नैक्स पॉपुलर "येलो डायमंड चिप्स" बनाती है। इस कदम को आईटीसी द्वारा लोकल मार्केट में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के तौर पर देखा जा रहा है।Prataap Snacks Share Price: ITC के हिस्सेदारी खरीदने की खबर से उछला प्रताप स्नैक्स का शेयर
ITC के हिस्सेदारी खरीदने की खबर से प्रताप स्नैक्स का शेयर 12 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। करीब 10 बजे कंपनी का शेयर 12.32 फीसदी की मजबूती के साथ 1319.15 रु पर है। बुधवार को ये 1174.45 रु पर बंद हुआ था।Share Market Today, 22 फरवरी 2024 LIVE: लाल निशान में पहुंचे सेंसेक्स-निफ्टी
हरे निशान में खुलने के बाद सेंसेक्स-निफ्टी कमजोर स्थिति में आ गए हैं। करीब पौने 10 बजे सेंसेक्स में 8 अंक और निफ्टी में 9 अंकों की कमजोरी है। अभी तक के काराबोर में सेंसेक्स 72,346.87 तक फिसला है।Share Market Today, 22 फरवरी 2024 LIVE: हरे निशान में खुले सेंसेक्स और निफ्टी
गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान में खुला है। सेंसेक्स ने 72677 पर शुरुआत की है। वहीं निफ्टी भी 22,081.55 पर खुला है। बता दें कि आज Zee के शेयर पर नजर रहेगी।Grasim Industries Share Price: ग्रासिम के शेयर में निवेश की सलाह
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने आदित्य बिड़ला ग्रुप की सीमेंट बनाने वाली कंपनी के लिए 'खरीद' रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसके शेयर के लिए 2,291 रुपये का टार्गेट प्राइस रखा है।Grasim Industries Share Price: ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर पर रहेगी नजर
आज ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर पर नजर रहेगी। बीते 5 दिनों में कंपनी का शेयर 5.71 फीसदी ऊपर चढ़ा है, जबकि एक महीने में इसमें 7.01 फीसदी की मजबूती आई है। शेयर के बीते 6 महीनों का रिटर्न 22 फीसदी रहा है।Grasim Industries Share Price: कंपनी 3 नए प्लांट्स का करेगी उद्घाटन
ग्रासिम इंडस्ट्रीज अपने पेंट कारोबार की शुरुआत करेगी। साथ ही पानीपत (हरियाणा), लुधियाना (पंजाब) और चेय्यर (तमिलनाडु) में तीन बिड़ला ओपस पेंट्स प्लांट का उद्घाटन करेगी। कंपनी की तरफ से ये जानकारी दी गई है।Grasim Industries Share Price: ग्रासिम इंडस्ट्रीज शुरू करेगी पेंट्स कारोबार
आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने ऐलान किया है कि इसके चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला बिड़ला ओपस पेंट्स बिजनेस लॉन्च करेंगे। बुधवार को इसका शेयर फ्लैट 2,192.40 रु पर बंद हुआ था।NSE F&O Ban: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की एफएंडओ बैन लिस्ट में शामिल रहेंगे ये शेयर
22 फरवरी के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की फ्यूचर एंड ऑप्शन बैन लिस्ट में अशोक लीलैंड, पीरामल एंटरप्राइजेज, बलरामपुर चीनी मिल्स, बंधन बैंक, बायोकॉन, केनरा बैंक, जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, जीएनएफसी, हिंदुस्तान कॉपर, इंडिया सीमेंट्स, इंडस टावर्स, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी, आरबीएल बैंक, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और पीवीआर आईनॉक्स शामिल हैं।Gift Nifty Index: गिफ्ट निफ्टी में दिख रही 36 अंकों की मजबूती
गुरुवार को सुबह के कारोबार में गिफ्ट निफ्टी में मजबूती दिख रही है। गिफ्ट निफ्टी 36 अंक या 0.16 फीसदी की मजबूती के साथ 22,141 पर है। बुधवार को गिफ्ट निफ्टी 22,105 पर बंद हुआ था।Asian Stock Market: कॉस्पी में 0.33% की मजबूती, हैंग-सेंग 0.42% कमजोर
आज सुबह एशियाई बाजारों में भी मिला-जुला ट्रेंड दिख रहा है। साउथ कोरिया का कॉस्पी 0.33% की मजबूती दिखा रहा है, जबकि हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग 0.42% कमजोर है। हालांकि जापान का निक्केई 1.61 फीसदी मजबूत है।US Stock Market: मिला-जुला बंद हुआ अमेरिकी शेयर बाजार
बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 48.44 अंक या 0.13% बढ़कर 38,612.24 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 0.13% बढ़कर 4,981.80 पर बंद हुआ। टेक-हैवी नैस्डैक कंपोजिट 0.32% गिरकर 15,580.87 पर बंद हुआ।Gold-Silver Price Today 12 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों में आज कितनी हुई बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Coca-Cola Bottling Business: कोका-कोला ने बॉटलिंग यूनिट में 40% हिस्सेदारी बेची, जुबिलेंट भरतिया ग्रुप है खरीदार
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों बदलाव, बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Financial Planning: जिंदगी में खुशहाली चाहते हैं, तो अपनाएं 50-30-20 का नियम
Cement Prices Hike: सीमेंट हो गया महंगा ! डीलरों ने 50 KG के बैग पर बढ़ाए 5 से 10 रु, दिसंबर में और बढ़ोतरी की संभावना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited