Share Market Today, 27 फरवरी 2024 Highlights: बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 305 अंक और निफ्टी 76 अंक चढ़ा, टाटा मोटर्स, TCS, इंडसइंड बैंक और पावर ग्रिड में आई तेजी
Share Market Today (शेयर बाजार टुडे लाइव न्यूज़ ), 27 फरवरी 2024 LIVE: मंगलवार को शेयर बाजार में मजबूती आई। सेंसेक्स 305.09 अंक या 0.42 प्रतिशत उछलकर 73,095.22 पर और निफ्टी 76.30 अंक या 0.34 प्रतिशत चढ़ कर 22,198.30 पर रहा। आज लगभग 1340 शेयरों में तेजी और 1968 शेयरों में गिरावट आई। 72 शेयरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया। अलग-अलग सेक्टरों में, ऑटो, कैपिटल गुड्स, आईटी, फार्मा और रियल्टी 0.5-1 प्रतिशत ऊपर चढ़े, जबकि तेल और गैस इंडेक्स 1 प्रतिशत नीचे फिसला। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।
Share Market Today, 27 फरवरी 2024 Highlights: बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 305 अंक और निफ्टी 76 अंक चढ़ा, टाटा मोटर्स, TCS, इंडसइंड बैंक और पावर ग्रिड में आई तेजी
Share Market Today (शेयर बाजार टुडे न्यू), 27 फरवरी 2024: मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी आई। सेंसेक्स 305 अंक और निफ्टी 76 अंक मजबूत हुआ। निफ्टी के जिन प्रमुख शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई, उनमें टाटा मोटर्स, TCS, इंडसइंड बैंक और पावर ग्रिड शामिल हैं।
Share Market Closing, 27 Feb 2024: मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी आई। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 305.09 अंक या 0.42 प्रतिशत चढ़कर 73,095.22 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 76.30 अंक या 0.34 प्रतिशत चढ़कर 22,198.30 पर रहा। आज लगभग 1340 शेयरों में तेजी आई, 1968 शेयरों में गिरावट आई और 72 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर बढ़ोतरी के साथ बंद होने वाले प्रमुख शेयरों में टाटा मोटर्स, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प और सन फार्मा शामिल रहे, जबकि गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, डिविस लैब्स और यूपीएल शामिल रहे।Share Market Today, 27 फरवरी 2024 LIVE: शेयर बाजार के तेजी के साथ बंद होने की उम्मीद
शेयर बाजार के तेजी के साथ बंद होने की उम्मीद है। क्योंकि करीब 3 बजे सेंसेक्स 325 अंकों की मजबूती दिखा रहा है। वहीं निफ्टी में 84 अंकों की बढ़ोतरी दिख रही है।LIC Share Price: एक महीने में 13.5 फीसदी चढ़ा एलआईसी का शेयर
एलआईसी का शेयर बीते एक महीने में 13.5 फीसदी चढ़ा है। हाल ही में कंपनी ने 4 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया। एलआईसी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 21 फरवरी, 2024 तय की थी। इस डिविडेंड का पैसा रिकॉर्ड डेट से 30 दिनों के भीतर मिलेगा।LIC Share Price: एलआईसी के शेयर में खरीदारी की सलाह
मंगलवार को एलआईसी का शेयर 1,041.05 रु पर है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल एलआईसी के शेयर को लेकर उत्साहित है और इसने 1270 रुपये के टार्गेट प्राइस पर इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है।Share Market Today, 27 फरवरी 2024 LIVE: शेयर बाजार में बढ़ी तेजी, सेंसेक्स 282 अंक ऊपर पहुंचा
दिन चढ़ने के साथ ही शेयर बाजार में तेजी बढ़ गई है। करीब 2 बजे सेंसेक्स 282 अंक ऊपर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी में 56.5 अंकों की तेजी है। इस समय टीसीएस, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड और एयरटेल में तेजी है।Reliance-Disney Deal: कब हो सकता है डील का ऐलान
रिपोर्ट के अनुसार दोनों पक्षों के बीच हिस्सेदारी का बंटवारा बदल भी सकता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि सौदा होने तक डिज्नी की अन्य संपत्तियों को कैसे डील में शामिल किया जाता है। इस सप्ताह में इस डील का ऐलान होने की संभावना जताई गई थी। मगर अब रिलायंस ने इस रिपोर्ट के अटकल बताया है।Reliance-Disney Deal: क्या है रिलायंस और डिज्नी की डील
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और वॉल्ट डिज़्नी ने भारत में अपने मीडिया ऑपरेशन का विलय करने के लिए एक समझौता किया है। समझौते के अनुसार, विलय की गई कंपनी में रिलायंस और इसकी सहयोगियों की कम से कम 61 प्रतिशत हिस्सेदारी होने की उम्मीद है, जबकि बाकी हिस्सेदारी डिज्नी के पास होगी।Reliance-Disney Deal: रिलायंस के शेयर में मामूली कमजोरी
मंगलवार के कारोबार में रिलायंस के शेयर में मामूली कमजोरी दिख रही है। करीब साढ़े 12 बजे ये बीएसई पर 2,973 रु के भाव पर चल रहा है। इस समय शेयर में सिर्फ 1.35 रु की गिरावट है।Reliance-Disney Deal: डिज्नी के साथ डील पर आया रिलायंस का बयान
डिज्नी के साथ डील पर रिलायंस का बयान आया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि वह मीडिया में चल रही अटकलों पर टिप्पणी नहीं कर सकती। कंपनी ने यह भी बताया कि फिलहाल शेयर बाजारों को कोई जानकारी नहीं भेजी गई है।IREDA Share Price: 6 महीने में दिया है 165 फीसदी रिटर्न
6 महीने में इरेडा के शेयर ने 165 फीसदी रिटर्न दिया है। बीते 5 दिनों में इसने 8.09 फीसदी नुकसान कराया है। वहीं इसके एक महीने का रिटर्न निगेटिव 10.80 फीसदी रहा है।IREDA Share Price: इरेडा में कितनी है सरकारी हिस्सेदारी
IREDA में सरकार की 75% हिस्सेदारी है। 25% पब्लिक शेयरहोल्डिंग में से, भारत के म्यूचुअल फंड के पास कंपनी में 2.8% हिस्सेदारी है। IREDA के पब्लिक शेयरधारकों की लिस्ट में कोई अन्य बड़ा नाम नहीं है।IREDA Share Price: कितना रहा है इरेडा का सबसे ऊंचा भाव
IREDA के शेयर ने पिछले साल दिसंबर में 32 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 52 रु पर शुरुआत की थी। तब से शेयर की कीमत कई गुना बढ़ गई। इस साल 6 फरवरी को ये 214 रु प्रति शेयर के रिकॉर्ड लेवल तक गया।IREDA Share Price: 5 करोड़ शेयरों में हुई ब्लॉक डील
मंगलवार के कारोबारी सेशन में इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) के शेयरों में एक ब्लॉक डील देखी गई। इसकी कुल इक्विटी के 1.85% या 5 करोड़ शेयरों में कारोबार हुआ। इसी बीच कंपनी का शेयर 5 फीसदी अपर सर्किट में पहुंच गया।IREDA Share Price: इरेडा में लगा अपर सर्किट, 5 फीसदी की तेजी
इरेडा में अपर सर्किट लग गया है। इसके शेयर में 5 फीसदी की तेजी दिख रही है। 151.45 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले इसका शेयर 143.90 रु पर खुला था। मगर उसके बाद शेयर में तेजी आई, जिससे ये 5 फीसदी के अपर सर्किट में पहुंच गया है।Share Market Today, 27 फरवरी 2024 LIVE: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बरकरार, हरे निशान में सेसेक्स-निफ्टी
सेसेक्स-निफ्टी हरे निशान में आ गए हैं। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बरकरार है। करीब 10 बजे सेंसेक्स 88 अंकों की तेजी के साथ 72,878.28 पर है। वहीं निफ्टी 3 अंक ऊपर 22,125.30 पर है।Paytm Share Price: आरबीआई का एनपीसीआई को निर्देश
आरबीआई ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) को पेटीएम यूपीआई ऐप को चालू रखने के लिए वन 97 कम्युनिकेशन द्वारा यूपीआई चैनल के लिए थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (टीपीएपी) बनने की रिक्वेस्ट पर गौर करने को कहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कई बड़े बिजनेस प्रतिबंध लगाए हैं, जिससे इसे 15 मार्च के बाद नए डिपॉजिट स्वीकार करने और क्रेडिट लेनदेन से रोक दिया गया है।Paytm Share Price: पेटीएम के शेयर में 0.65 की फीसदी तेजी
पेटीएम के शेयर में 0.65 की फीसदी तेजी दिख रही है। करीब साढ़े 9 बजे इसका शेयर 2.80 रु या 0.65 फीसदी की मजबूती के साथ 430.75 रु पर है। अभी तक के कारोबार में ये 449.30 रु तक ऊपर गया है।Paytm Share Price: इन लोगों को पेटीएम पेमेंट्स बैन के बोर्ड में मिली जगह
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व चीफ एग्जेक्यूटिव अशोक कुमार गर्ग और रिटायर्ड आईएएस रजनी सेखरी सिब्बल स्वतंत्र निदेशक के रूप में पेटीएम पेमेंट्स बैन के बोर्ड में शामिल हुए हैं।Paytm Share Price: शेयर पर पड़ सकता है निगेटिव असर
पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के अनुसार इसने पेटीएम पेमेंट्स बैंक बोर्ड से अपना नॉमिनी वापस ले लिया है और विजय शेखर शर्मा ने बोर्ड के पुनर्गठन के लिए पार्ट टाइम नॉन-एग्जेक्यूटिव चेयरमैन और बोर्ड मेंबर का अपना पद छोड़ दिया है। इस खबर का पेटीएम के शेयर पर निगेटिव असर पड़ सकता है।Paytm Share Price: आज फोकस में रहेगा पेटीएम का शेयर
मंगलवार को पेटीएम का शेयर फोकस में रहेगा। दरअसल पेटीएम ने जानकारी दी है कि इसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने इसकी एसोसिएट यूनिट पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है।RBI Imposes Fine On 3 Banks: एसबीआई, केनरा बैंक और सिटी यूनियन बैंक के शेयरों पर पड़ सकता है असर
आरबीआई ने एसबीआई, केनरा बैंक और सिटी यूनियन बैंक पर 3 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। इसका असर आज इनके शेयर पर पड़ सकता है।- सोमवार को बीएसई पर एसबीआई का शेयर 0.40 रु या 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 759 रु पर बंद हुआ
- सिटी यूनियन बैंक का शेयर 0.45 रु या 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ 134.80 रु पर बंद हुआ
- केनरा बैंक का शेयर 7.2 रु या 1.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 572.80 रु पर बंद हुआ
RBI Imposes Fine On 3 Banks: एक एनबीएफसी पर भी लगा जुर्माना
नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों से जुड़े कुछ प्रावधानों को फॉलो न करने पर ओशन कैपिटल मार्केट लिमिटेड, राउरकेला, ओडिशा पर 16 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इन सभी मामलों में, आरबीआई ने कहा है कि जुर्माना रेगुलेटरी नियमों को फॉलो करने में कमी पर आधारित है।RBI Imposes Fine On 3 Banks: किस बैंक पर कितना लगा जुर्माना
आरबीआई ने एसबीआई पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड पर 66 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आरबीआई ने कुछ नियमों का पालन न करने पर केनरा बैंक पर 32.30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।RBI Imposes Fine On 3 Banks: आरबीआई ने एसबीआई समेत 3 बैंकों पर लगाया जुर्माना
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रेगुलेटरी नियमों के उल्लंघन के लिए भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक और सिटी यूनियन बैंक पर लगभग 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। ये जुर्माना कई नियमों को न मानने पर लगाया गया है। नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों से जुड़े कुछ प्रावधानों को फॉलो न करने पर ओशन कैपिटल मार्केट लिमिटेड, राउरकेला, ओडिशा पर 16 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।Gift Nifty LIVE: गिफ्ट निफ्टी में भी कमजोरी
मंगलवार को सुबह के कारोबार मे गिफ्ट निफ्टी में भी कमजोरी दिख रही है। गिफ्ट निफ्टी 54 अंक या 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 22,125 पर है। इससे भारतीय इक्विटी मार्केट के भी गिरावट के साथ खुलने की संभावना है।Asian Stock Market: एशियाई बाजारों में हल्की तेजी
वहीं एशियाई बाजारों में हल्की तेजी दिख रही है। भारतीय समय के अनुसार सुबह 8 साउथ कोरिया का कॉस्पी 0.83 अंक ऊपर 2,647.91 अंकों के स्तर पर है। जापान का निक्केई 104.6 अंकों की मजबूती के साथ 39,338.30 और चीन का शंघाई कंपोजिट 8.36 अंकं की तेजी के साथ 2,985.38 पर है।Share Market Today, 27 फरवरी 2024 LIVE: कैसा खुल सकता है शेयर बाजार
सोमवार को अमेरिकी बाजार में कमजोरी आई। वहां एसएंडपी 500 0.38% गिरकर 5,069.53 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट 0.13% गिरकर 15,976.25 पर बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 62.30 अंक या 0.16% फिसलकर 39,069.23.5 पर बंद हुआ। वहीं सुबह गिफ्ट निफ्टी 54 अंक या 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 22,125 पर है। इससे भारतीय इक्विटी मार्केट के भी गिरावट के साथ खुलने की संभावना है। हालांकि एशियाई बाजारों में हल्की तेजी है, जिसका शेयर बाजार पर पॉजिटिव असर दिख सकता है।Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में गिरावट, क्या बजट 2025 से मिलेगा बड़ा बूस्ट? एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited