Live Updates

Share Market Today Highlights, 27 मार्च 2024: शेयर बाजार में आई मजबूती, 22100 के ऊपर बंद हुआ निफ्टी, RIL, मारुति और बजाज ऑटो में बढ़ोतरी

Share Market Today (शेयर बाजार टुडे न्यूज़ ), 27 मार्च 2024: बुधवार को निफ्टी 143.25 अंकों की मजबूती के साथ 22,147.95 पर और सेंसेक्स 526.02 अंकों की तेजी के साथ 72,996.31 पर बंद हुआ। आज जिन शेयरों में तेजी आई उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस और टाइटन शामिल हैं। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी चढ़ा।

Share Market Today Highlights, 27 मार्च 2024: शेयर बाजार में आई मजबूती, 22100 के ऊपर बंद हुआ निफ्टी, RIL, मारुति और बजाज ऑटो में बढ़ोतरी

Share Market Today Highlights, 27 मार्च 2024: शेयर बाजार में आई मजबूती, 22100 के ऊपर बंद हुआ निफ्टी, RIL, मारुति और बजाज ऑटो में बढ़ोतरी

Share Market Today (शेयर बाजार टुडे न्यूज़ ), 27 मार्च 2024: बुधवार को शेयर बाजार में मजबूती आई। निफ्टी 22150 के और सेंसेक्स 73000 के करीब बंद हुए। आज RIl, मारुति और बजाज ऑटो में बढ़ोतरी देखने को मिली।

Mar 27, 2024 | 03:42 PM IST

Share Market Closing: शेयर बाजार में मजबूती, 22100 के ऊपर बंद हुआ निफ्टी

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती आई। आज निफ्टी 22150 और सेंसेक्स 73000 के करीब बंद हुए। निफ्टी 143.25 अंकों की मजबूती के साथ 22,147.95 पर और सेंसेक्स 526.02 अंकों की तेजी के साथ 72,996.31 पर बंद हुआ। निफ्टी पर सबसे अधिक मजबूती वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस और टाइटन शामिल हैं, जबकि गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, कोल इंडिया, ओएनजीसी और विप्रो शामिल हैं। सेक्टरों में ऑटो, कैपिटल गुड्स, पावर, रियल्टी, टेलीकॉम 0.5-1 फीसदी ऊपर चढ़े जबकि मेटल, आईटी, मीडिया 0.5 फीसदी गिरे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी चढ़ा।
Mar 27, 2024 | 02:47 PM IST

Top Gainer Shares: रिलायंस समेत सेंसेक्स के 24 शेयरों में तेजी

सेंसेक्स के 24 शेयरों में तेजी है। इनमें रिलायंस, मारुति, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, टाइटन, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी और भारती एयरटेल शामिल हैं।
Mar 27, 2024 | 02:18 PM IST

UPL Share Price: श्रीराम फाइनेंस निफ्टी में यूपीएल की जगह लेगी

गुरुवार से श्रीराम फाइनेंस निफ्टी में यूपीएल की जगह लेगी। इस खबर के बीच यूपीएल के शेयर में कमजोरी है। करीब सवा दो बजे 0.34 फीसदी की कमजोरी के साथ 463.60 रु पर है।
Mar 27, 2024 | 01:25 PM IST

Chatha Foods Listing: छठा फूड्स ने एंकर निवेशकों से जुटाए 9.5 करोड़ रु

कंपनी आईपीओ से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल अपनी प्रस्तावित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। आईपीओ से पहले, छठा फूड्स ने 18 मार्च 2024 को एंकर निवेशकों से 9.50 करोड़ रुपये जुटाए। बोर्ड ने 1 एंकर निवेशक को 56 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 16.98 लाख शेयर आवंटित किए। पूरी खबर यहां पढ़ें...
Mar 27, 2024 | 01:07 PM IST

Chatha Foods Listing: 31.45 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ छठा फूड्स का शेयर

छठा फूड्स का शेयर 31.45 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 56 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 73 रु पर लिस्ट हुआ। करीब 1 बजे ये आईपीओ प्राइस से 18 रु या 32.14 फीसदी की मजबूती के साथ 74 रु पर है। इसका आईपीओ 12.87 गुना सब्सक्राइब हुआ था। यह इश्यू 19 मार्च 2024 को बोली के लिए खुला और 21 मार्च 2024 को बंद हुआ। आईपीओ का प्राइस बैंड 53 से 56 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
Mar 27, 2024 | 12:44 PM IST

IREDA Share Price: मजबूत शुरुआत के बाद टूटा इरेडा का शेयर

इरेडा का शेयर गिर गया है। हालांकि सुबह शेयर ने मजबूती के साथ शुरुआत की थी। करीब पौने 1 बजे कंपनी का शेयर 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 138.50 रु पर है।
Mar 27, 2024 | 12:10 PM IST

Share Market Today LIVE, 27 मार्च 2024: शेयर बाजार में तेजी बरकरार

बुधवार को शेयर बाजार में दोपहर 12 बजे भी तेजी बरकरार है। सेंसेक्स 73000 के ऊपर पहुंच गया है। इस समय ये सेंसेक्स 550 अंक मजबूत है। BHEL और SAIL के अलावा LIC में मजबूती बरकरार है।
Mar 27, 2024 | 11:33 AM IST

SRM Contractors IPO: एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स आईपीओ का कितना है GMP

एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन चल रहा है। यह इश्यू पहले ही दिन (26 मार्च) ओवरसब्सक्राइब हो गया था। इसका प्राइस बैंड 200 रुपये - 210 रुपये है। वहीं एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स के आईपीओ में जीएमपी 95 रुपये है।
Mar 27, 2024 | 11:02 AM IST

IPO Open Today: कितना है टीएसी इंफोकेस का जीएमपी

आईपीओ वॉच के अनुसार टीएसी इंफोसेक का जीएमपी या ग्रे-मार्केट प्रीमियम 80 रु है। अगर इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 106 रु भी तय होता है तो इसकी लिस्टिंग मौजूदा जीएमपी के आधार पर 186 रु पर हो सकती है, जिससे निवेशकों को 75.5 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। मगर ध्यान रहे कि जीएमपी लिस्टिंग तक घट भी सकता है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
Mar 27, 2024 | 10:35 AM IST

IPO Open Today: कितना है टीएसी इंफोसेक के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड

आईपीओ के बाद टीएसी इंफोसेक का शेयर 5 अप्रैल को लिस्ट होगा। ये एक एसएमई आईपीओ है। टीएसी इंफोसेक के पब्लिक इश्यू में शेयरों का प्राइस बैंड 100-106 रु तय किया गया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 29.99 करोड़ रु जुटाएगी, जिसमें लॉट साइज 1200 शेयरों की है।
Mar 27, 2024 | 10:34 AM IST

IPO Open Today: आज से खुल रहे 3 आईपीओ, तीनों हैं एसएमई कंपनियां

बुधवार से 3 आईपीओ खुल रहे हैं। ये तीनों ही एसएमई कंपनियों के आईपीओ इश्यू हैं। इनमें टीएसी इंफोसेक, रेडियोवाला नेटवर्क और यश ऑप्टिक्स शामिल हैं। इनमें टीएसी इंफोसेक, रेडियोवाला नेटवर्क के आईपीओ 2 अप्रैल और यश ऑप्टिक्स का आईपीओ 3 अप्रैल को बंद होगा।
Mar 27, 2024 | 09:34 AM IST

LIC Share Price: एलआईसी पर कितना लगा जुर्माना और ब्याज

कुल 161,62,33,898 रुपये की जीएसटी डिमांड, उस पर ब्याज और 16,16,23,390 रुपये का जुर्माना नोटिस वित्त वर्ष 2018-19 और 2019-20 के लिए एलआईसी को भेजा गया है। एलआईसी ने एक अलग सूचना में कहा कि टैक्स अधिकारियों ने 2017-18 के लिए जीएसटी के कम भुगतान के लिए उसे लगभग 39.39 लाख रुपये का नोटिस दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
Mar 27, 2024 | 09:23 AM IST

Share Market Today, 27 मार्च 2024 LIVE: शेयर बाजार में तेज शुरुआत

बुधवार को शेयर बाजार में तेज शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 72470.30 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 72,692.16 पर खुला है, जबकि निफ्टी 22004.7 की तुलना में 22,053.95 पर खुला है। मारुति, रिलायंस और एक्सिस बैंक में तेजी है।
Mar 27, 2024 | 09:18 AM IST

LIC Share Price: हरे निशान में खुला एलआईसी का शेयर

एलआईसी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एडिशनल कमिश्नर, जमशेदपुर (केंद्रीय जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क) ने ब्याज और जुर्माने के लिए एलआईसी को टैक्स नोटिस भेजा है। इसमें कहा गया है कि ये नोटिस 'रिवर्स चार्ज' सिस्टम पर इनपुट टैक्स क्रेडिट के समय से पहले लाभ के लिए है। बुधवार को एलआईसी का शेयर 897.35 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 899.20 रु पर खुला है।
Mar 27, 2024 | 09:06 AM IST

LIC Share Price: एलआईसी को मिला टैक्स नोटिस, शेयर पर रखें नजर

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) देश की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी है। इसे दो वित्त वर्षों के लिए माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के कम भुगतान को लेकर टैक्स अधिकारियों से लगभग 178 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है। इस खबर के बीच बुधवार को कंपनी के शेयर पर नजर रखें।
Mar 27, 2024 | 08:51 AM IST

Gift Nifty LIVE: गिफ्ट निफ्टी में कमजोरी, 36 अंक नीचे फिसला

बुधवार को सुबह के कारोबार में गिफ्ट निफ्टी में कमजोरी दिख रही है। ये 36 अंक नीचे गिरा है। करीब पौने 9 बजे गिफ्ट निफ्टी 36 अंक या 0.16 फीसदी की कमजोरी के साथ 22,054 पर है।
Mar 27, 2024 | 08:51 AM IST

Asian Stock Market: एशियाई बाजारों में दिख रही गिरावट

बुधवार को एशियाई बाजारों में भी गिरावट दिख रही है। भारतीय समय के अनुसार सुबह पौने 9 बजे चीन का शंघाई कंपोजिट 18.5 अंक या 0.61 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,012.99 पर है, जबकि साउथ कोरिया का कॉस्पी 3.44 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 2,753.65 पर है। वहीं हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग 113 अंक फिसल कर 16,505.41 पर है।
Mar 27, 2024 | 08:46 AM IST

US Share Market: अमेरिकी शेयर बाजार में आई गिरावट

मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स में से एसएंडपी 500 0.28% फिसलकर 5,203.58 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.42% गिरकर 16,315.70 पर बंद हुआ। वहीं डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 31.31 अंक या 0.08% की गिरावट के साथ 39,282.33 पर बंद हुआ।
Mar 27, 2024 | 08:43 AM IST

Share Market Today, 27 मार्च 2024 LIVE: कैसा खुल सकता है शेयर बाजार

मंगलवार को अमेरिकी बाजार में कमजोरी आई। इसके बाद बुधवार को भी एशियाई बाजारों में कमजोरी दिख रही है। गिफ्ट निफ्टी भी शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा है। आज जोमैटो, एलआईसी और टाइटन के शेयर फोकस में रहेंगे।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited