Share Market Today, 28 फरवरी 2024 Highlights: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 790 और निफ्टी 247 अंक फिसला, एचयूएल, इंफोसिस, टीसीएस और एयरटेल में आई कमजोरी
Share Market Today (शेयर बाजार टुडे न्यूज़ ), 28 फरवरी 2024: बुधवार को सेंसेक्स 790.34 अंक या 1.08 प्रतिशत गिरकर 72,304.88 पर रहा और निफ्टी 247.10 अंक या 1.11 प्रतिशत फिसलकर 21,951.20 पर रहा। निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले प्रमुख और बड़े शेयरों में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, अपोलो हॉस्पिटल्स, आयशर मोटर्स और मारुति सुजुकी शामिल रहे, जबकि चढ़ने वाले शेयरों में एचयूएल, इंफोसिस, टीसीएस और भारती एयरटेल शामिल हैं।
Share Market Today, 28 फरवरी 2024 Highlights: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 790 और निफ्टी 247 अंक फिसला, एचयूएल, इंफोसिस, टीसीएस और एयरटेल में आई कमजोरी
Share Market Today (शेयर बाजार टुडे न्यूज़ ), 28 फरवरी 2024: मंगलवार को अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। आज बुधवार को एशियाई बाजारों में भी इसी तरह का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। वहीं गिफ्ट निफ्टी में मामूली तेजी है। ऐसे में भारतीय शेयर बाजार फ्लैट खुल सकता है।
Share Market Closing: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
अधिकतर सेक्टरों में हुई बिकवाली के बीच शेयर बाजार 28 फरवरी को कमजोरी के साथ बंद हुआ। आज सेंसेक्स 790.34 अंक या 1.08 प्रतिशत गिरकर 72,304.88 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 247.10 अंक या 1.11 प्रतिशत फिसल कर 21,951.20 पर रहा। आज लगभग 664 शेयरों में तेजी आई और 2627 शेयरों में गिरावट आई। 65 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।Reliance Capital Share Price: अभी कितने पर है रिलायंस कैपिटल का शेयर
बीएसई पर अभी रिलायंस कैपिटल का शेयर 11.79 रु पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 300.99 करोड़ रु है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 15.16 रु रहा है।Reliance Capital Share Price: स्टॉक एक्सचेंजों से हटेगा रिलायंस कैपिटल का शेयर
नकदी संकट से जूझ रही वित्तीय सेवा कंपनी रिलायंस कैपिटल को हिंदुजा ग्रुप की कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड ने खरीद लिया है। इसके बाद अब इसके शेयर को स्टॉक एक्सचेंजों से हटा दिया जाएगा। कंपनी ने 28 फरवरी को एक एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी दी है।NSE Special Trading: 2 मार्च को शनिवार के दिन होगी स्पेशल ट्रेडिंग
सिस्टम में अचानक आने वाली किसी गड़बड़ी की स्थिति में अपनी तैयारी का परीक्षण करने के लिए एनएसई विशेष ट्रेडिंग सेशन के लिए शनिवार, 2 मार्च को खुला रहेगा। विशेष सत्र स्टॉक एक्सचेंजों और डिपॉजिटरी के लिए बिजनेस कंटिन्यूटी प्लान (बीसीपी) और डिजास्टर रिकवरी साइट (डीआरएस) के फ्रेमवर्क का हिस्सा है। एनएसई के अनुसार, मार्च के पहले शनिवार को स्टॉक मार्केट में अवकाश नहीं होगा। .Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया का 45000 करोड़ रु जुटाने का प्लान
कर्ज के बोझ से दबी कंपनी का इरादा इक्विटी और डेब्ट के जरिये कुल 45,000 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 33 प्रतिशत से थोड़ी अधिक है। बीते 6 महीनों में वोडाफोन आइडिया का शेयर करीब 55 फीसदी मजबूत हुआ है।Vodafone Idea Share Price: 20,000 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने की मंजूरी मिली
वोडाफोन आइडिया ने मंगलवार को कहा था कि इसके निदेशक मंडल ने जून तक प्रमोटरों और अन्य निवेशकों से इक्विटी के रूप में 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी यह राशि 5जी सर्विसेज को पेश करने और 4जी को मजबूत करने के लिए जुटाना चाहती है।Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया का शेयर 10 फीसदी टूटा
कर्ज के बोझ से दबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयर में बुधवार को 10 प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी ने मंगलवार को अपनी फंड जुटाने की योजना की घोषणा की है, लेकिन इससे निवेशकों का रुझान बदलने में मदद नहीं मिली। बीएसई पर कंपनी का शेयर 9.95 प्रतिशत गिरकर 14.29 रुपये पर आ गया। यह इसकी निचली सर्किट सीमा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 9.77 प्रतिशत टूटकर 14.30 रुपये की अपनी निचली सर्किट सीमा पर आ गया।RIL Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिज्नी के मर्जर से बनी कंपनी में RIL की कितनी हो सकती है हिस्सेदारी
रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिज्नी के मीडिया बिजनेस के मर्जर के बाद जो कंपनी बनेगी उसमें रिलायंस की हिस्सेदारी 51-54 फीसदी हो सकती है। वॉल्ट डिज्नी के पास 40 फीसदी हिस्सेदारी हो सकती है। बाकी 6-9 फीसदी हिस्सा जेम्स मर्डोक और उदय शंकर के जॉइंट वेंचर Bodhi Tree को मिल सकती है।RIL Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में शामिल नहीं हैं नीता
RIL-डिज्नी के मर्जर से बनने वाली कंपनी के चेयरपर्सन के रूप में नीता अंबानी की नियुक्ति चैरिटी कामों पर अधिक फोकस करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड को छोड़ने के कुछ ही महीने बाद होगी। वह रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन हैं।RIL Share Price: रिलायंस के शेयर में है कमजोरी
आज रिलायंस के शेयर में कमजोरी दिख रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार नीता अंबानी रिलायंस-डिज्नी मीडिया बिजनेस के विलय पर बनने वाली कंपनी की चेयरपर्सन बन सकती हैं। रिलायंस और डिज़्नी अपने भारतीय मीडिया बिजनेस के विलय की डील पूरा करने के करीब हैं। इस पर महीनों से चर्चा चल रही है और इसकी घोषणा जल्द ही हो सकती है।Juniper Hotels Listing: कितनी है जुनिपर होटल्स की मार्केट कैपिटल
जुनिपर होटल्स की मार्केट कैपिटल इस समय 8,840.02 करोड़ रु है। जुनिपर होटल्स के आईपीओ में प्राइस बैंड 342-360 रु का था। कंपनी आईपीओ के जरिए 1800 करोड़ रु जुटाएगी। जीएमपी के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका शेयर प्राइस बैंड के ऊपरी प्राइस (360 रु, जो इसके आईपीओ का फाइनल प्राइस भी है) के आस-पास ही लिस्ट हो सकता है।Juniper Hotels Listing: जुनिपर होटल्स की कैसी रही लिस्टिंग
जुनिपर होटल्स के स्टॉक की 28 फरवरी को आईपीओ प्राइस के मुकाबले 1.38 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई। स्टॉक एनएसई पर 365 रुपये पर और बीएसई पर 361.2 रुपये पर खुला। करीब 11 बजे ये 10 फीसदी के अपर सर्किट में पहुंच गया है। इसका शेयर फिलहाल 397.30 रु पर है।Share Market Today, 28 फरवरी 2024 LIVE: किन शेयरों में है कमजोरी
करीब पौने 11 बजे जिन बड़े शेयरों में कमजोरी उनमें जेएसडब्लू स्टील और विप्रो शामिल हैं। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा और पावर ग्रिड भी लाल निशान में हैं। इनके अलावा मारुति और एशियन पेंट्स भी दबाव में हैं।Stocks In News: आईसीआईसीआई बैंक ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस में बढ़ाई हिस्सेदारी
आईसीआईसीआई बैंक ने ओपन मार्केट के जरिए 1,164 करोड़ रुपये में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी में अतिरिक्त 1.4% हिस्सेदारी खरीदी है। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस का शेयर 10.30 बजे 1.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 1709 रु पर है।Stocks In News: Salasar Techno Engineering ने किया सोलर स्ट्रक्चर की सप्लाई के लिए समझौता
इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन प्रोवाइडर Salasar Techno Engineering ने 25,000 मीट्रिक टन सोलर स्ट्रक्चर की सप्लाई के लिए ZETWERK बिजनेसों के साथ एक समझौता किया है। Salasar Techno Engineering का शेयर करीब 10 बजे 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 26.47 रु पर है।Stocks In News: कैरेटलेन की 100 फीसदी हिस्सेदारी की मालिक बनेगी टाइटन
टाइटन ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी कैरेटलेन में बकाया 0.4% हिस्सेदारी या 1,19,489 शेयर खरीदने के लिए एक समझौता किया है। सुबह पौने 10 बजे टाइटन का शेयर 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ 3,661.60 रु पर है।Stocks In News: वोडाफोन आइडिया जुटाएगी 20000 करोड़ रु
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड को इक्विटी और इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए 20,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। इसका शेयर करीब साढ़े 9 बजे लगभग 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है।Stocks In News: इन शेयरों पर आज रहेगा फोकस
आज के कारोबार में अलग-अलग खबरों के चलते वोडाफोन आइडिया, टाइटन, इंडोस्टार कैपिटल, जुनिपर होटल्स, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के शेयर फोकस में रहेंगे। इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस ने प्रमोटर ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट और नॉन-प्रमोटर इंवेस्टर फ्लोरिनट्री टेकसर्व एलएलपी से 457 करोड़ रुपये जुटाने के लिए एक समझौता किया है।Share Market Today, 28 फरवरी 2024 LIVE: शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत, सेंसेक्स 47 अंक ऊपर
शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 47 अंक ऊपर है। शुरुआती कारोबार में ये 73,142.90 पर है, जबकि निफ्टी 22,206.55 पर है। शुरुआत में निफ्टी में केवल 8 अंकों की तेजी है।Juniper Hotels IPO Listing: आईपीओ के बाद जीएमपी से मिलता लिस्टिंग प्राइस का संकेत
आईपीओ के बाद जीएमपी से संकेत मिलता है कि कोई शेयर कितने पर लिस्ट हो सकता है। लिस्टिंग तक किसी भी कंपनी का जीएमपी घट-बढ़ भी सकता है। आम तौर पर देखा गया है कि किसी शेयर का जीएमपी जितना होता है, उस कंपनी का शेयर उसी के करीब लिस्ट होने की उम्मीद रहती है।Juniper Hotels IPO Listing: कितना था जुनिपर होटल्स के आईपीओ में प्राइस बैंड
जुनिपर होटल्स के आईपीओ में प्राइस बैंड 342-360 रु का था। कंपनी आईपीओ के जरिए 1800 करोड़ रु जुटाएगी। जीएमपी के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका शेयर प्राइस बैंड के ऊपरी प्राइस (360 रु, जो इसके आईपीओ का फाइनल प्राइस भी है) के आस-पास ही लिस्ट हो सकता है।Juniper Hotels IPO Listing: कितना हुआ जुनिपर होटल्स का आईपीओ सब्सक्राइब
आखिरी दिन तक जुनिपर होटल्स का आईपीओ 2.08 गुना सब्सक्राइब किया गया। ऑफर में रखे गए 2.89 करोड़ शेयरों के मुकाबले इसे 6.01 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन मिले। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 2.96 गुना सब्सक्राइब किया गया।Juniper Hotels IPO Listing: आज जुनिपर होटल्स का शेयर होगा लिस्ट
आज शेयर बाजार में जुनिपर होटल्स का शेयर लिस्ट होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार जुनिपर होटल्स का ग्रे-मार्केट प्रीमियम या जीएमपी आज शून्य है। इसका मतलब यह है कि शेयर बाजार में जुनिपर होटल्स की शुरुआत इसके आईपीओ प्राइस पर ही हो सकती है।Gift Nifty LIVE: गिफ्ट निफ्टी में मामूली तेजी
बुधवार को सुबह गिफ्ट निफ्टी में मामूली तेजी दिख रही है। करीब पौने 9 बजे ये केवल 3 अंक ऊपर है। इस समय ये 22,220 पर है, जबकि मंगलवार को गिफ्ट निफ्टी 22,217 पर बंद हुआ था।Asian Share Market: एशियन मार्केट में क्या है स्थिति
एशियन मार्केट में भी मिली-जुली स्थिति दिख रही है। बुधवार को सुबह भारतीय समय के अनुसार पौने 9 बजे साउथ कोरिया का कॉस्पी 12.82 अंकों की तेजी के साथ 2,637.87 पर है। वहीं जापान का निक्केई 47.5 अंक गिरकर 39,191.99 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 14 अंक नीचे 3,001.24 पर है।US Share Market: मिला-जुला बंद हुआ अमेरिकी शेयर बाजार
मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार मिला-जुला बंद हुआ। एस एंड पी 500 0.17% बढ़कर 5,078.18 पर पहुंच गया। वहीं नैस्डैक 0.37% बढ़कर 16,035.30 पर समाप्त हुआ। मगर डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 96.82 अंक या 0.25% गिरकर 38,972.41 पर बंद हुआ।Budget 2025 Expectation For Indian Railways: हाई-स्पीड रेल, सेफ्टी और नई ट्रेनें, बजट 2025 में रेलवे के लिए क्या-क्या?
डोनाल्ड ट्रंप ने भेजा अंबानियों को बुलावा, शपथ ग्रहण में पहुंचेंगे मुकेश और नीता अंबानी
सिक्योरिटी फ्रॉड में फंसे HindenBurg के संस्थापक, गलत जानकारी देने का लगा है आरोप
SDF Productions Exports: नागपुर के संतरे और अल्फांसो मैंगो पल्प को ग्लोबल मार्केट में पहुंचा रही कोलकाता की कंपनी, नितिन गडकरी ने की तारीफ
Dollar vs Rupee Today Price: डॉलर के मुकाबले मजबूत होगा रुपया ! मगर नहीं जा पाएगा 85-86 के लेवल से ज्यादा नीचे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited