Share Market Today, 7 मार्च 2024 Highlights: हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 19.5 अंक चढ़ा, मेटल, कैपिटल गुड्स, मीडिया और एफएमसीजी सेक्टरों में रही तेजी
Share Market Today (शेयर बाजार टुडे न्यूज़ ), 7 मार्च 2024: गुरुवार को शेयर बाजार में हल्की बढ़त आई। सेंसेक्स 33.40 अंक या 0.05 प्रतिशत मजबूत होकर 74,119.39 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 19.50 अंक या 0.09 प्रतिशत मजबूत होकर 22,493.50 पर बंद हुआ। टाटा स्टील, बजाज ऑटो, टाटा कंज्यूमर, टाटा मोटर्स और जेएसडब्ल्यू स्टील में मजबूती आई, जबकि M&M, बीपीसीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक नीचे फिसले।
Share Market Closing: शेयर बाजार में आई मामूली तेजी, सेंसेक्स 33.4 अंक चढ़ा
शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचने के बाद 7 मार्च को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार हल्की तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 33.40 अंक या 0.05 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 74,119.39 पर और निफ्टी 19.50 अंक या 0.09 प्रतिशत उछल कर 22,493.50 पर बंद हुआ। टाटा स्टील, बजाज ऑटो, टाटा कंज्यूमर, टाटा मोटर्स और जेएसडब्ल्यू स्टील निफ्टी के टॉप चढ़ने वाले शेयरों में रहे, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, बीपीसीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में कमजोरी आई। अलग-अलग सेक्टरों में से बैंक, तेल-गैस, ऑटो, रियल्टी लाल निशान में बंद हुए, जबकि मेटल, कैपिटल गुड्स, मीडिया और एफएमसीजी में 1-2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी ऊपर चढ़े।Pune E-Stock Broking IPO: पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग का आईपीओ खुला
गुरुवार 7 मार्च से पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग का आईपीओ खुल गया है। ये एक एसएमई आईपीओ है, जो 12 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला हुआ है। आईपीओ के बाद शेयर की लिस्टिंग 15 मार्च को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 78-83 रु है।Tata Power Share Price Today: टाटा पावर ने छुआ ऑल-टाइम हाई
टाटा पावर के शेयर ने ऑल-टाइम हाई छू लिया है। कंपनी का शेयर आज 432.55 रु तक ऊपर गया, जो इसका आज तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इसकी मार्केट कैपिटल 1.38 लाख करोड़ रु है।Tata Power Share Price Today: ईवी सेक्टर में टाटा पावर का कमाल
इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड टाटा पावर ने मुंबई में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इसने अपने 1000 से अधिक ईवी चार्जिंग पॉइंट को ग्रीन एनर्जी से चलाने में सफलता हासिल की है।Tata Power Share Price Today: टाटा पावर का शेयर 6 फीसदी से अधिक उछला
टाटा पावर के शेयर में 6 फीसदी से अधिक की तेजी दिख रही है। करीब 1.30 बजे ये 6.33 फीसदी की तेजी के साथ 419.80 रु पर है। अभी तक के कारोबार में ये 429 रु तक ऊपर गया है।Suzlon Energy Share Price: जुनिपर ग्रीन एनर्जी के लिए क्या करेगी सुजलॉन
सुजलॉन एनर्जी को जुनिपर ग्रीन एनर्जी से 72.45 मेगावाट पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के लिए एक नया ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत सुजलॉन गुजरात के द्वारका में हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर और कुल 23 पवन टरबाइन जनरेटर स्थापित करेगी।Suzlon Energy Share Price: 5 दिनों में 10 फीसदी फिसला सुजलॉन एनर्जी का शेयर
सुजलॉन एनर्जी का शेयर पिछले 5 दिनों में 10 फीसदी फिसला है। एक महीने में ये शेयर लगभग 20 फीसदी नुकसान करा चुका है। इस समय सुजलॉन एनर्जी की मार्केट कैपिटल करीब 54,950 करोड़ रु है।Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन के शेयर में तेजी
रिपोर्ट्स के अनुसार सुजलॉन एनर्जी को जुनिपर ग्रीन से 72.45 मेगावाट का ऑर्डर मिला है। इस खबर से सुजलॉन एनर्जी के शेयर में तेजी आई है। फिलहाल बीएसई पर ये 4.14 फीसदी की बढ़त के साथ 40.14 रुपये पर है।Mahindra & Mahindra Share Price: 93 लाख शेयर बेचेगी प्रूडेंशियल मैनेजमेंट एंड सर्विसेज
प्रूडेंशियल मैनेजमेंट एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड महिंद्रा एंड महिंद्रा के करीब 93 लाख शेयर बेच सकती है। बुधवार तक 6 महीनों में महिंद्रा के शेयर ने 25.71 फीसदी फायदा कराया है। 2024 में ये 15.6 फीसदी ऊपर चढ़ा है।Mahindra & Mahindra Share Price: किस रेट पर बिकेंगे महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर
रिपोर्ट्स के अनुसार ब्लॉक डील लॉन्च कर दी गई है और ऑफर प्राइस रेंज 1911.5 रुपये प्रति शेयर से 1970.65 रुपये तय किया गया है। लेटेस्ट एक्सचेंज डेटा के अनुसार महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रमोटर ग्रुप के पास कुल मिलाकर कंपनी में 19.32 प्रतिशत हिस्सेदारी है।Mahindra & Mahindra Share Price: महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 3.7 फीसदी की कमजोरी
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 3.7 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की एक प्रमोटर ग्रुप एंटिटी ब्लॉक डील के जरिए फर्म में लगभग 0.75 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है। इस बिक्री से प्रमोटर एंटिटी को करीब 215 मिलियन डॉलर (1781 करोड़ रु) मिलेंगे।NLC India Share Price: एनएलसी के शेयर में 3 फीसदी की गिरावट
गुरुवार के शुरुआती कारोबार में एनएलसी इंडिया के शेयर में 3 फीसदी की गिरावट दिख रही है। सरकार ऑफर फोर सेल (ओएफएस) के जरिए एनएलसी इंडिया में 7 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी। इससे सरकार को 2000-2100 करोड़ रुपये तक मिलेंगे। पूरी खबर यहां विस्तार से पढ़ें ...Share Market Today, 7 मार्च 2024 LIVE: शेयर बाजार ने बढ़ोतरी के साथ की शुरुआत
शेयर बाजार ने बढ़ोतरी के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स 74,085.99 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 74,242.74 पर खुला है। वहीं निफ्टी 22474.05 की तुलना में 22,505.30 पर खुला है।NLC India Share Price: कब खुलेगा एनएलसी का ऑफर फोर सेल
दीपम के सचिव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि एनएलसी इंडिया लिमिटेड का ओएफएस इश्यू नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए 7 मार्च को खुलेगा। रिटेल निवेशक सोमवार, 11 मार्च को बोली लगा सकेंगे। सरकार 2% के ग्रीन शू ऑप्श सहित 7% इक्विटी का बेचेगी।NLC India Share Price: एनएलसी के कितने शेयर बेचेगी सरकार
सरकार का प्लान वैसे तो 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का है, मगर यदि ओएफएस में अधिक आवेदन मिलते हैं तो 2 फीसदी और यानी 7 फीसदी तक हिस्सेदारी बेची जा सकती है। बेस ऑफर में लगभग 6.93 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री शामिल होगी, जबकि ग्रीनशू ऑप्शन में 2.77 करोड़ शेयर शामिल होंगे।NLC India Share Price: सरकार घटाएगी एनएलसी इंडिया में हिस्सेदारी
सरकार 2000-2100 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए ऑफर फोर सेल (ओएफएस) के जरिए एनएलसी इंडिया में 7 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी। सरकार कंपनी में अपनी और 2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए ग्रीनशू ऑप्शन का भी उपयोग कर सकती है। इस खबर के बीच एनएलसी इंडिया का शेयर फोकस में रहेगा।Gift Nifty LIVE: हरे निशान में खुला गिफ्ट निफ्टी
गुरुवार को गिफ्ट निफ्टी भी हरे निशान में खुला है। गिफ्ट निफ्टी बुधवार के 22,645.50 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 22,648.50 पर खुला है। इसमें 3 अंकों की तेजी है। कल ये 22,666.50तक ऊपर गया था।Asian Share Market: एशियाई बाजारों में भी दिख रही तेजी
गुरुवार को एशियाई बाजारों में तेजी दिख रही है। भारतीय समय के अनुसार सवा 8 बजे साउथ कोरिया का कॉस्पी 10.29 अंकों की तेजी के साथ 2,651.78 पर है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट 13.17 अंकों की तेजी के साथ 3,053.10 पर है।US Share Market: कितना ऊपर चढ़ा अमेरिकी शेयर बाजार
बुधवार को यूएस मार्केट में तेजी आई। एसएंडपी 500 0.51% बढ़कर 5,104.76 पर पहुंच गया, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.58% बढ़कर 16,031.54 पर रहा। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज75.86 अंक या 0.2% बढ़कर 38,661.05 पर बंद हुआ।Share Market Today, 7 मार्च 2024 LIVE: कैसी हो सकती है शेयर बाजार में शुरुआत
शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हो सकती है। दरअसल बुधवार को अमेरिकी बाजार में तेजी के बाद आज एशियाई बाजारों में भी तेजी है। वहीं गिफ्ट निफ्टी भी हरे निशान में है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited