Share Market:शेयर बाजार पहली बार 71000 पर, शुरूआती तेजी में निवेशकों ने कमाए 2 लाख करोड़

BSE, NSE Today: बाजार का मूड शुरूआत से ही तेजी वाला रहा। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी से हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 261.43 अंकों की तेज़ी के साथ 70,764.99 पर खुला, जबकि निफ्टी भी 83.30 अंक चढ़कर 21,266.00 पर कारोबार शुरू किया।

शेयर बाजार ने फिर बनाया रिकार्ड

BSE, NSE Today: शेयर बाजार ने एक बार फिर रिकॉर्ड बनाया है। शुक्रवार को सेंसेंक्स ने 71000 के आंकड़े को पार कर लिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब शेयर बाजार ने 71 हजार के आंकड़े को छुआ है। सप्ताह के आखिरी शेयर बाजार के दिन को BSE सेंसेक्स में 500 अंकों की तेजी है। निफ्टी भी रिकॉर्ड 21300 के पार कारोबार कर रहा है। आज IT और मेटल सेक्टर के शेयरों में तेजी है। निफ्टी में HCL Tech और इंफोसिस में 3 फीसगी की मजबूती है। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 929 अंकों की उछाल के साथ 70,514 पर बंद हुआ था.

तेजी के साथ साथ खुला शेयर बाज़ार

बाजार का मूड शुरूआत से ही तेजी वाला रहा। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी से हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 261.43 अंकों की तेज़ी के साथ 70,764.99 पर खुला, जबकि निफ्टी भी 83.30 अंक चढ़कर 21,266.00 पर कारोबार शुरू किया। शुक्रवार को निफ्टी 50 कंपनियों में से 40 के स्टॉक्स में तेजी दिखी, जबकि 10 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

End Of Feed