Share Market Today, 03 July 2023: सेंसेक्स पहली बार 65000 के ऊपर बंद, निवेशकों को एक दिन में 1.73 लाख करोड़ का फायदा
Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 03 July 2023: सेंसेक्स 64718.56 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 64,836.16 पर खुला और कारोबार के अंत में 486.49 अंकों की तेजी के साथ 65,205.05 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 19189.05 के शुक्रवार के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 19246.50 पर खुलकर 133.5 अंकों की तेजी के साथ 19,322.55 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए
- सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद
- सेंसेक्स पहली बार 65000 के ऊपर बंद
- निवेशकों को एक दिन में लाखों करोड़ का फायदा
सेंसेक्स 64718.56 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 64,836.16 पर खुला और कारोबार के अंत में 486.49 अंकों की तेजी के साथ 65,205.05 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 19189.05 के शुक्रवार के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 19246.50 पर खुलकर 133.5 अंकों की तेजी के साथ 19,322.55 पर बंद हुआ।
संबंधित खबरें
निवेशकों को एक दिन में 1.73 लाख करोड़ का फायदा
शुक्रवार 30 जून को मार्केट बंद होने पर बीएसई (BSE) की कुल लिस्टेड कंपनियों की टोटल मार्केट कैपिटल 2,96,48,153.59 करोड़ रु थी। जबकि आज बाजार बंद होने पर यह 2,98,21,262.86 करोड़ हो गई। यानी एक ही दिन में निवेशकों को 1,73,109.27 करोड़ का फायदा हुआ।
किन सेक्टरों में आई तेजी
अलग-अलग सेक्टरों पर नजर डालें तो मेटल, तेल और गैस, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 1-3 प्रतिशत ऊपर चढ़े। वहीं आईटी और फार्मा इंडेक्स 0.5-1 प्रतिशत नीचे फिसले। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़ा।
निफ्टी के टॉप शेयर
निफ्टी में सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज, आईटीसी, बीपीसीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस शामिल रहे। गिरावट वाले शेयरों में बजाज ऑटो, पावर ग्रिड कॉर्प, सन फार्मा, सिप्ला और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज शामिल रहे।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर बाजार में तेजी की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

दिव्यांगों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब सरकारी आवासों में मिलेगा 4% आरक्षण

Gold-Silver Price Today 22 May 2025 : सोना-चांदी के दाम में इजाफा, जानें अपने शहर के रेट

मूडीज का अनुमान: तेल बाजार में भारत का दबदबा बढ़ेगा, चीन की भूमिका घटेगी

एनएचएआई से हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स को मिला 23 करोड़ रु का ऑर्डर, शेयर में गिरावट के बावजूद निवेशकों की नजर

1 साल में 110 फीसदी की छलांग, आशीष कचोलिया पोर्टफोलियो वाले इस स्टॉक को नुवामा से मिली खरीद रेटिंग; जानें टागरेट प्राइस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited