Share Market Today, 03 July 2023: सेंसेक्स पहली बार 65000 के ऊपर बंद, निवेशकों को एक दिन में 1.73 लाख करोड़ का फायदा

Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 03 July 2023: सेंसेक्स 64718.56 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 64,836.16 पर खुला और कारोबार के अंत में 486.49 अंकों की तेजी के साथ 65,205.05 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 19189.05 के शुक्रवार के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 19246.50 पर खुलकर 133.5 अंकों की तेजी के साथ 19,322.55 पर बंद हुआ।

Share Market News Today

सेंसेक्स निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए

मुख्य बातें
  • सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद
  • सेंसेक्स पहली बार 65000 के ऊपर बंद
  • निवेशकों को एक दिन में लाखों करोड़ का फायदा

Share Market News Today, 03 July 2023: आज शेयर बाजार (Stock Market) के लिए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन रहा। आज सोमवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई, जिससे सेंसेक्स (Sensex) इतिहास में पहली बार 65000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) पहली बार 19300 के ऊपर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65300.35 के और निफ्टी 19345.10 के ऑल टाइम तक गया।

सेंसेक्स 64718.56 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 64,836.16 पर खुला और कारोबार के अंत में 486.49 अंकों की तेजी के साथ 65,205.05 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 19189.05 के शुक्रवार के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 19246.50 पर खुलकर 133.5 अंकों की तेजी के साथ 19,322.55 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें - HDFC Bank हर 4 साल में बनाएगा अपने जैसा नया बैंक, कर्मचारियों की नौकरी और सैलरी का क्या होगा, जानिए

निवेशकों को एक दिन में 1.73 लाख करोड़ का फायदा

शुक्रवार 30 जून को मार्केट बंद होने पर बीएसई (BSE) की कुल लिस्टेड कंपनियों की टोटल मार्केट कैपिटल 2,96,48,153.59 करोड़ रु थी। जबकि आज बाजार बंद होने पर यह 2,98,21,262.86 करोड़ हो गई। यानी एक ही दिन में निवेशकों को 1,73,109.27 करोड़ का फायदा हुआ।

किन सेक्टरों में आई तेजी

अलग-अलग सेक्टरों पर नजर डालें तो मेटल, तेल और गैस, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 1-3 प्रतिशत ऊपर चढ़े। वहीं आईटी और फार्मा इंडेक्स 0.5-1 प्रतिशत नीचे फिसले। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़ा।

निफ्टी के टॉप शेयर

निफ्टी में सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज, आईटीसी, बीपीसीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस शामिल रहे। गिरावट वाले शेयरों में बजाज ऑटो, पावर ग्रिड कॉर्प, सन फार्मा, सिप्ला और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज शामिल रहे।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर बाजार में तेजी की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited