Share Market Today, 03 July 2023: सेंसेक्स पहली बार 65000 के ऊपर बंद, निवेशकों को एक दिन में 1.73 लाख करोड़ का फायदा

Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 03 July 2023: सेंसेक्स 64718.56 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 64,836.16 पर खुला और कारोबार के अंत में 486.49 अंकों की तेजी के साथ 65,205.05 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 19189.05 के शुक्रवार के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 19246.50 पर खुलकर 133.5 अंकों की तेजी के साथ 19,322.55 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए

मुख्य बातें
  • सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद
  • सेंसेक्स पहली बार 65000 के ऊपर बंद
  • निवेशकों को एक दिन में लाखों करोड़ का फायदा

Share Market News Today, 03 July 2023: आज शेयर बाजार (Stock Market) के लिए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन रहा। आज सोमवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई, जिससे सेंसेक्स (Sensex) इतिहास में पहली बार 65000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) पहली बार 19300 के ऊपर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65300.35 के और निफ्टी 19345.10 के ऑल टाइम तक गया।

सेंसेक्स 64718.56 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 64,836.16 पर खुला और कारोबार के अंत में 486.49 अंकों की तेजी के साथ 65,205.05 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 19189.05 के शुक्रवार के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 19246.50 पर खुलकर 133.5 अंकों की तेजी के साथ 19,322.55 पर बंद हुआ।

End Of Feed