Share Market Today, 26 October 2023: लगातार छठे दिन गिरा शेयर बाजार, निवेशकों के डूबे 3 लाख करोड़
Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 26 October 2023: एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 19122.15 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 19,027.25 पर खुलकर आखिर में 265 अंक या 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ 18,857.25 पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में आई भारी गिरावट
- शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद
- सेंसेक्स 900 अंक टूटा
- निफ्टी 265 अंक गिरा
वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 19122.15 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 19,027.25 पर खुलकर आखिर में 265 अंक या 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ 18,857.25 पर बंद हुआ।
क्यों आई गिरावट
अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी और हमास-इजराइल के बीच बिगड़ती स्थिति का शेयर बाजार पर निगेटिव असर पड़ रहा है। अधिकतर सूचकांक एक फीसदी से अधिक नीचे गिरे। हालांकि स्मॉलकैप सूचकांक में अच्छी रिकवरी देखी गई, लेकिन फिर भी ये गिरावट के साथ बंद हुआ।
रुपया भी हुआ कमजोर
आज डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया भी कमजोर हुआ। रुपया पिछले बंद 83.18 के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 83.23 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
बड़े शेयरों का कैसा रहा हाल
निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, यूपीएल और बजाज फिनसर्व शामिल हैं। जबकि बढ़त वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अडानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक और आईटीसी शामिल हैं।
बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी नीचे फिसला। पावर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में रहे। शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने बिकवाली की। विदेशी निवेशकों ने बुधवार को 4,236.60 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited