Share Market Today, 01 January 2024: साल के पहले ही दिन शेयर बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स 140 और निफ्टी 23 अंक टूटा

Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 01 January 2024: करीब साढ़े बजे बीएसई पर 3891 शेयरों में ट्रेड हो रहा है। इनमें से 1990 में तेजी और 1794 में गिरावट है। वहीं 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है।

Share Market Today

शेयर बाजार में कमजोरी

मुख्य बातें
  • साल के पहले दिन शेयर बाजार में कमजोरी
  • सेंसेक्स 140 अंक टूटा
  • निफ्टी भी लाल निशान में
Share Market News Today, 01 January 2024: नये साल 2024 के पहले ही दिन शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स (Sensex) 72240.26 अंक के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह 72,218.39 पर खुलकर करीब साढ़े 10 बजे 140 अंकों की कमजोरी के साथ 72,100.19 पर है। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 21731.40 अंक के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 21,727.75 पर खुला है। साढ़े 10 बजे ये 22.85 अंकों की कमजोरी के साथ 21,708.55 पर है।
ये भी पढ़ें -

कितने शेयरों में है तेजी

करीब साढ़े बजे बीएसई पर 3891 शेयरों में ट्रेड हो रहा है। इनमें से 1990 में तेजी और 1794 में गिरावट है। वहीं 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है।

बीएसई सेंसेक्स पर इस समय के टॉप 5 तेजी (Top 5 Gainer) वाले शेयर

  • टाटा मोटर्स : 1.58 फीसदी
  • नेस्ले इंडिया : 0.95 फीसदी
  • टाटा स्टील : 0.86 फीसदी
  • आईटीसी : 0.72 फीसदी
  • एसबीआई : 0.58 फीसदी

बीएसई सेंसेक्स पर इस समय के टॉप 5 गिरावट (Top 5 Loser) वाले शेयर

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा : 1.09 फीसदी
  • भारती एयरटेल : 0.91 फीसदी
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर : 0.75 फीसदी
  • एचडीएफसी बैंक : 0.51 फीसदी
  • सन फार्मा : 0.45 फीसदी
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited