Share Market Today, 02 August 2023: सेंसेक्स 676 और निफ्टी 207 अंक टूटकर बंद, अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग घटने का असर

Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 02 August 2023: निफ्टी 19733.55 अंक के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 19,655.40 पर खुला और अंत में 207 अंकों या 1.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 19,526.55 पर बंद हुआ।

शेयर बाज़ार में भारी गिरावट

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार में भारी गिरावट
  • सेंसेक्स में 807 अंकों की कमजोरी
  • निफ्टी 250 अंक टूटा

Share Market News Today, 02 August 2023: आज शेयर बाजार के लिए कारोबारी हफ्ते का तीसरा दिन रहा। आज बुधवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 66459.31 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 66,064.41 पर खुला और आखिर में 676 अंक या 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 65,782.78 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 19733.55 अंक के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 19,655.40 पर खुला और अंत में 207 अंकों या 1.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 19,526.55 पर बंद हुआ।

क्यों आई गिरावट

रिपोर्ट्स के अनुसार वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से निवेशकों के सेंटीमेंट्स पर असर पड़ा। इसके अलावा, क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings) ने 'अगले तीन वर्षों में अनुमानित फिस्कल (राजकोषीय) गिरावट का हवाला देते हुए अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग को एएए से घटाकर एए+ कर दिया, जिससे अमेरिकी स्टॉक मार्केट में और गिरावट आई।

End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed