Share Market Today, 04 May 2023: दिख रहे कमजोर शुरुआत के संकेत, अमेरिकी मार्केट के बाद SGX निफ्टी भी गिरा
Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 04 May 2023 : अमेरिकी मार्केट के बाद SGX निफ्टी भी गिरावट दिखा रहा है। हालांकि यूरोपीय बाजारों में हल्की तेजी आई। पर एशियाई बाजार मिले-जुले हैं।

आज बाजार में कमजोर शुरुआत के संकेत
- बाजार में हो सकती है कमजोर शुरुआत
- अमेरिकी बाजार में आई गिरावट
- एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख
सुबह के समय SGX Nifty 57.5 या 0.32% की भारी कमजोरी के साथ 18,103 पर है।
संबंधित खबरें
कैसा है ग्लोबल मार्केट
ग्लोबल मार्केट पर नजर डालें तो अमेरिका बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। Dow Jones 270 अंक, जबकि Nasdaq 55 अंक और S&P 100 करीब 13 अंक नीचे गिरा। वहीं यूरोपीय मार्केट बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए। पैन-यूरोपियन स्टॉक्स 600 इंडेक्स 0.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।
ये फैक्टर्स रहेंगे बाजार पर हावी
- अमेरिकी फेड रिजर्व ने नीतिगत दरों में बढ़ोतरी कर दी है। फेड रिजर्व ने मई की पॉलिसी में नीतिगत दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद नीतिगत दरें 5.0-5.25 फीसदी के बीच हो गई है।
- एनएसई के डेटा के अनुसार FII ने 3 मई को 1,338 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि DII ने 583.99 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
- डॉलर इंडेक्स फ्यूचर में 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.13 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एक डॉलर का रेट 81.70 रुपये के आसपास रहा
- बुधवार को सोने में मजबूती आई। गोल्ड स्पॉट 1.13 प्रतिशत बढ़कर 2,039 डॉलर प्रति औंस पर रहा
इन शेयरों पर रहेगी नजर
टाइटन कंपनी : टाटा समूह की कंपनी ने मार्च में समाप्त तिमाही के लिए 734 करोड़ रुपये के स्टैंडअलोन लाभ में 49.5% की साल-दर-साल बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है
एबीबी इंडिया: कंपनी ने मार्च 2023 तिमाही के लिए 244.9 करोड़ रुपये के मुनाफे में साल-दर-साल 34.3% की गिरावट दर्ज की है
टाटा केमिकल्स: टाटा समूह की कंपनी ने मार्च तिमाही के लिए 709 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसके मुनाफे में 62% का इजाफा हुआ
डाबर इंडिया: इंवेस्टमेंट बॉर्ड ऑफ नेपाल के डाबर को इसकी सब्सिडरी कंपनी डाबर नेपाल में लगभग 608 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है
इन कंपनियों के नतीजे आएंगे : हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन, हीरो मोटोकॉर्प, अडानी एंटरप्राइजेज, डाबर इंडिया, टाटा पावर, टीवीएस मोटर, सुंदरम फास्टनर्स, 360 वन डब्ल्यूएएम, ब्लू स्टार, बॉम्बे डाइंग और सीएट
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Gold-Silver Price Today 16 May 2025: इतना चढ़ने के बाद घटा सोने का भाव, चांदी का बढ़ा, जानें अपने शहर के रेट

Penny stock below Rs 1: 1 रुपये से कम के इस Penny Stock ने मंजूर किए 145 करोड़ रु के NCDs अलॉटमेंट

ET NOW स्वदेश के ‘Gems of Maharashtra’ कार्यक्रम में कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने प्रगतिशील राज्य के भविष्य की रूपरेखा पेश की

तुर्किए को PAK का साथ देना पड़ा भारी, BRICS चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष का बयान..'तुर्किए का करना चाहिए बायकॉट'

50 करोड़ रु जुटाएगी LIC सपोर्टेड ये NBFC कंपनी, NCD इश्यू को मिली मंजूरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited