Share Market Today, 04 Nov 2022: 61,000 के करीब सेंसेक्स, मेटल शेयरों में जोरदार उछाल

Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 04 November 2022: शुक्रवार के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में अस्थिरता देखी गई। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 60,836.41 पर और निफ्टी 18,052.70 अंपर बंद हुआ था।

share market

Share Market Today: हफ्ते के आखिरी दिन 61,000 के करीब पहुंचा सेंसेक्स

Share Market News Today, 04 Nov 2022: ग्लोबल मार्केट में मिले- जुले रुख और विदेशी निवेशकों की लिवाली जारी रहने के बीच आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर सूचकांकों में तेजी आई, जबकि इससे पहले दो दिन तक शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 45 पैसे चढ़कर 82.43 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स 113 अंक चढ़कर 60,950 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 64.45 अंक (0.36 फीसदी) की बढ़त के साथ 18,117.15 के स्तर पर बंद हुआ।

अन्य एशियाई बाजारो में, आज सियोल और तोक्यो के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे, वहीं शंघाई और हांगकांग के शेयर मार्केट तेजी का रुख था। गुरुवार को अमेरिका के शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे।

ऐसा रहा BSE पर लिस्टेड कंपनियों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, एसबीआई, रिलायंस, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, विप्रो, एल एंड टी, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, टाइटन, एम एंड एम, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया और कोटक बैंक के शेयर बढ़त पर बंद हुए। वहीं आईटीसी, मारुति, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और डॉक्टर रेड्डी के शेयरों में गिरावट आई।

शुक्रवार को मेटल शेयरों में जोरदार उछाल आया। ये चार फीसदी से भी ज्याद बढ़ गए। इसके साथ ही ऑटो, फाइनेंस सर्विस, मीडिया, पीएसयू बैंक और रियल्टी के शेयर भी बढ़त पर बंद हुए। वहीं एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, प्राइवेट बैंक और बैंक के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited