Share Market Today, 1 June 2023: बाजार में हल्की तेजी, Sensex 62,700 के करीब, निफ्टी 30 अंक उछला

Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 1 June 2023: आज शेयर बाजार के लिए कारोबारी हफ्ते का चौथा दिन है। शेयर बाजार (Stock Market) में आज तेजी दिख रही है। करीब साढ़े 11 बजे सेंसेक्स (Sensex) 62,692.67 पर है। सेंसेक्स में 70.43 अंक (0.11%) की तेजी है।

Share Market Today

शेयर बाजार में मजबूती

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार में तेजी
  • सेंसेक्स 62700 के करीब
  • निफ्टी 30 अंक मजबूत

Share Market News Today, 1 June 2023: आज शेयर बाजार के लिए कारोबारी हफ्ते का चौथा दिन है। शेयर बाजार (Stock Market) में आज तेजी दिख रही है। करीब साढ़े 11 बजे सेंसेक्स (Sensex) 62,692.67 पर है। सेंसेक्स में 70.43 अंक (0.11%) की तेजी है। वहीं निफ्टी (Nifty) 29.75 अंक (0.16%) की मजबूती के साथ 18,564.15 पर है।

वहीं सुबह के कारोबार में SGX Nifty 63 या 0.34% की कमजोरी के साथ 18,601 पर था। एशियाई बाजारों में जापान का निक्कई (Nikkei) 88.51 अंकों की मजबूती के साथ 30,976.43 और चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 17 अंक नीचे उछल कर 3,221.68 पर था। हालांकि साउथ कोरिया का कॉस्पी (Kospi) 8 अंकों की गिरावट के साथ 2,569.22 पर था।

ये भी पढ़ें - सिलेंडर हुआ सस्ता, तो इलेक्ट्रिक बाइक महंगी, जानिए आज से क्या-क्या बदला

अमेरिकी और यूरोपीय बाजार कैसे रहे

उधर कल अमेरिकी बाजार के साथ-साथ यूरोपीय बाजारों में कमजोरी आई। अमेरिकी बाजार में Dow Jones Industrial Average 134 अंक गिरा। हालांकि Nasdaq Composite 82 अंक और S&P 100 11 अंक कमजोर हुआ। वहीं यूरोप का EURO STOXX 50 73 अंकों की कमजोरी के साथ 4,218.04 पर बंद हुआ।

कौन से फैक्टर डाल सकते हैं बाजार पर असर

  • मार्च तिमाही के GDP आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे
  • अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से बुधवार को तेल की कीमतों में गिरावट आई
  • डॉलर इंडेक्स फ्यूचर में 0.16 प्रतिशत बढ़कर 104.34 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एक डॉलर का मूल्य 82.69 रुपये के करीब रहा
  • ट्रेजरी यील्ड कम होने से बुधवार को सोना मजबूत हुआ
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार FII ने कल 3,405.90 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि DII ने 30 मई को 2,528.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

बीएसई सेंसेक्स पर बुधवार के टॉप 5 तेजी (Top 5 Gainer) वाले शेयर

  • भारती एयरटेल : 4.78 फीसदी
  • सन फार्मा : 1.81 फीसदी
  • एशियन पेंट्स : 1.74 फीसदी
  • टेक महिंद्रा : 1.70 फीसदी
  • टाटा मोटर्स : 1.47 फीसदी

बीएसई सेंसेक्स पर बुधवार के टॉप 5 गिरावट (Top 5 Loser) वाले शेयर

  • एक्सिस बैंक : 2.44 फीसदी
  • एसबीआई : 2.07 फीसदी
  • एचडीएफसी : 1.98 फीसदी
  • रिलायंस : 1.77 फीसदी
  • एचडीएफसी बैंक : 1.57 फीसदी

इन शेयरों पर रखें नजर

  • कोल इंडिया : भारत सरकार 1 जून और 2 जून को देश की सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी के अपने 9.24 करोड़ इक्विटी शेयर या 1.5% हिस्सेदारी बेचेगी
  • लौरस लैब्स : कंपनी ने इम्यूनोएडॉप्टिव सेल थेरेपी (lmmunoACT) में 7.24% की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने की डील की है
  • MOIL: मिनीरत्न सरकारी कंपनी ने कुछ मैंगनीज अयस्क ग्रेड की कीमतों में वृद्धि की है
  • एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी: प्रमोटर एंटिटी एबर्डन (मॉरीशस होल्डिंग्स) 2006 लिमिटेड पूरे 3.56 करोड़ शेयर या 1.66% हिस्सेदारी बेचकर कंपनी से बाहर हो गई है

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर अलग-अलग शेयर बाजारों से जुड़ी जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited