Share Market Today, 10 Oct 2022: बड़ी गिरावट के साथ खुला बाजार,695 अंक फिसला सेंसेक्स

Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 10 October 2022: पिछले हफ्ते सेंसेक्स की टॉप 10 में से सात कंपनियों का मार्केट कैप कुल 1,01,043.69 करोड़ रुपये चढ़ गया।

Share Market Today: बड़ी गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी

मुख्य बातें
  • पिछले हफ्ते सबसे अधिक लाभ में RIL और TCS रहीं।
  • पिछले हफ्ते सेंसेक्स 764.37 अंक या 1.33 फीसदी के लाभ में रहा था।
  • पिछले बुधवार को दशहरा के अवसर पर शेयर बाजार में अवकाश था।
Share Market News Today, 10 Oct 2022: शेयर बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 692.69 अंक यानी 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 57498.60 के स्तर पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 207.70 अंक यानी 1.20 फीसदी नीचे 17107 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 698 शेयरों में तेजी आई, 1655 शेयरों में गिरावट आई और 156 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
संबंधित खबरें
उल्लेखनीय है कि इस हफ्ते घरेलू शेयर बाजार की दिशा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस के तिमाही नतीजों से तय होगी। इसके साथ ही महंगाई और औद्योगिक उत्पादन (IIP) के आंकड़ों से भी बाजार प्रभावित होगा। वैश्विक रुझान भी बाजार को दिशा तय करेंगे। रुपये की चाल पर भी निवेशकों की निगाह है। मौजूदा समय में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया है।
संबंधित खबरें
डिटेल में जानें कैसी रही बाजार की ओपनिंग -
संबंधित खबरें
End Of Feed