Share Market Today, 10 Oct 2022: बड़ी गिरावट के साथ खुला बाजार,695 अंक फिसला सेंसेक्स
Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 10 October 2022: पिछले हफ्ते सेंसेक्स की टॉप 10 में से सात कंपनियों का मार्केट कैप कुल 1,01,043.69 करोड़ रुपये चढ़ गया।
Share Market Today: बड़ी गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी
- पिछले हफ्ते सबसे अधिक लाभ में RIL और TCS रहीं।
- पिछले हफ्ते सेंसेक्स 764.37 अंक या 1.33 फीसदी के लाभ में रहा था।
- पिछले बुधवार को दशहरा के अवसर पर शेयर बाजार में अवकाश था।
उल्लेखनीय है कि इस हफ्ते घरेलू शेयर बाजार की दिशा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस के तिमाही नतीजों से तय होगी। इसके साथ ही महंगाई और औद्योगिक उत्पादन (IIP) के आंकड़ों से भी बाजार प्रभावित होगा। वैश्विक रुझान भी बाजार को दिशा तय करेंगे। रुपये की चाल पर भी निवेशकों की निगाह है। मौजूदा समय में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया है।
डिटेल में जानें कैसी रही बाजार की ओपनिंग -
शुरुआती कारोबार में ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल -
sensex
(Source:
गिरावट पर सभी सेक्टर्स
सेक्टोरल फ्रंट पर आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर थे। सुबह 9:50 बजे के करीब निफ्टी बैंक, फार्मा, पीएसू बैंक, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी, आईटी, रियल्टी, ऑटो, फाइनेंस सर्विस और अन्य सभी सेक्टर्स गिरावट पर थे।
पिछले हफ्ते ग्लोबल मार्केट में आई थी तेजी
पिछले हफ्ते ग्लोबल मार्केट में तेजी आई थी। S&P 500 1.52 फीसदी उछला था, जापान का शेयर बाजार 3.9 फीसदी उछला था। हांग कांग और चीन के शेयर मार्केट में क्रमश: तीन फीसदी और 2.7 फीसदी की तेजी आई थी।
लेकिन पिछले सत्र में सभी देशों के शेयर बाजार में गिरावट आई थी। डाउ जोंस 2.11 फीसदी फिसला था, नैस्डैक और FTSE 100 क्रमश: 3.80 फीसदी और 0.09 फीसदी लुढ़के थे। DAX 1.69 फीसदी लुढ़का था, वहीं CAC 40 में 1.17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited