Share Bazar Today:शेयर बाजार में आज होगी तेजी या बिकवाली, जानें कैसे रहेगी बाजार की चाल

Share Market News Today, 11 April 2023: भारतीय शेयर बाजार की आज शुरुआत तेजी के साथ हो सकती है। आज SGX nifty मामूल बढ़त के साथ खुला, जोकि 17700 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

Share Market News Today:शेयर बाजार

Share Bazar News Today, 11 April 2023: भारतीय शेयर बाजार की आज शुरुआत तेजी के साथ हो सकती है। आज SGX nifty मामूल बढ़त के साथ खुला, जोकि 17700 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। एशियाई बाजारों में निक्केई, कोस्पी समेत हेंगसेंग में भी बढ़त दिख रही है। इसके अलावा अमेरिकी बाजार सपाट ट्रेड किया है। अमेरिकी मार्केट में महंगाई आंकड़ों से पहले निवेशक सावधानी बरत रहे हैं। भारतीय बाजार में सोमवार को सेंसेक्स 13 अंकों की मामूली तेजी के साथ 59,846 पर और निफ्टी में 24 अंक चढ़कर 17,624 पर बंद हुए थे।

अमेरिकी बाजारों का हाल

End Of Feed