Share Market Today, 11 May 2023: शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत, मजबूत शुरुआत की उम्मीद

Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 11 May 2023: आज शेयर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत हो सकती है। सुबह SGX Nifty में तेजी दिख रही है। हालांकि एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख है।

Share Bazar Today

शेयर बाजार में तेज शुरुआत की उम्मीद

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत की उम्मीद
  • एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख
  • यूरोपीय मार्केट में आई गिरावट

Share Bazar Today: आज शेयर बाजार के लिए कारोबारी हफ्ते का चौथा कारोबारी दिन है। आज शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हो सकती है। सुबह के समय में SGX Nify 43 या 0.23% की मजबूती के साथ 18,401.5 पर है।

हालांकि एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख दिख रहा है। जापान का Nikkei 60 अंकों की कमजोरी के साथ 29,062.04 पर है। चीन का Shanghai Composite हरे निशान में है। मगर इसमें बहुत मामूली तेजी है। इसी तरह साउथ कोरिया का Kospi 7.79 अंकों की मजबूती के साथ 2504.30 पर है।

अमेरिकी और यूरोपीय बाजार कैसे रहे

बुधवार को अमेरिकी बाजार मिला-जुला बंद हुआ। Nasdaq Composite इंडेक्स 1.04 प्रतिशत बढ़कर 12,306.44 पर बंद हुआ। हालांकि एसएंडपी 100 0.52 प्रतिशत गिरकर 1,894.97 पर बंद हुआ। Dow Jones Industrial Average 0.09 प्रतिशत या 30.48 अंक की गिरावट के साथ 33,531.33 पर बंद हुआ।

यूरोपीय बाजार भी कल गिरे। पैन-यूरोपीय Stoxx 600 इंडेक्स 0.5 प्रतिशत नीचे आ गया। इसमें प्रमुख शेयर बाजार और अधिकतर सेक्टर निगेटिव जोन में बंद हुआ। नुकसान कराने वाले शेयरों में सबसे आगे फूड एंड बेवरेजेज शेयर रहे।

इन शेयरों पर रखें नजर

  • लार्सन एंड टुब्रो : इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर की प्रमुख कंपनी ने ऑपरेटिंग मार्जिन में गिरावट के बावजूद मार्च तिमाही में 3,987 करोड़ रुपये का लाभ कमाया। इसके लाभ में 10% की सालाना ग्रोथ हुई।
  • डॉ रेड्डीज : फार्मा सेक्टर की प्रमुख कंपनी ने मार्च तिमाही में 959 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसके लाभ में सालाना आधार पर 11 गुना वृद्धि हुई।
  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज: सब्सिडियरी नोवेलिस के मुताबिक इसकी नेट इनकम 156 मिलियन डॉलर रही, जो कि एक साल पहले की अवधि की तुलना में 27% कम है।
  • गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स: कंपनी ने मार्च तिमाही में 452.1 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसके लाभ में 24.5% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई है।
  • एचडीएफसी: एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के कंट्रोल में बदलाव के लिए कंपनी को SEBI से अंतिम मंजूरी मिल गई है।

इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

  • एशियन पेंट्स
  • आयशर मोटर्स
  • सीमेंस
  • आदित्य बिड़ला कैपिटल
  • बलरामपुर चीनी मिल्स
  • बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज
  • केयर रेटिंग्स
  • दीपक नाइट्राइट
  • जिलेट इंडिया
  • गुजरात स्टेट पेट्रोनेट
  • इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना
  • डॉ लाल पैथलैब्स
  • पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज

डिस्क्लेमर : यहां किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited