Share Market Today, 11 Nov 2022: सेंसेक्स में जबरदस्त उछाल, लाइफटाइम हाई के करीब पहुंचा निफ्टी

Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 11 November 2022: सुबह 9:50 बजे के करीब सेंसेक्स 930 अंक ऊपर 61543.84 पर था और निफ्टी 1.48 फीसदी बढ़कर 18294.85 पर कारोबार कर रहा था।

Share Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी में जबरदस्त उछाल

Share Market News Today, 11 Nov 2022: महंगाई में कमी से अमेरिका के शेयर बाजार में ढ़ाई साल की सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई है। इसका असर डोमेस्टिक मार्केट पर भी पड़ा। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1000 अंक से भी ऊपर उछल गया। शुक्रवार को सेंसेक्स की शुरुआत 827.54 अंक (1.37 फीसदी) ऊपर 61441.24 पर हुई। इसी तरह निफ्टी 241.00 अंक (1.34 फीसदी) ऊपर 18269.20 के स्तर पर खुला। 1686 शेयरों में तेजी आई, 364 शेयरों में गिरावट आई और 68 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

संबंधित खबरें

सभी सेक्टर्स में उछाल

शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। सबसे ज्यादा तेजी आईटी के शेयरों में आई। निफ्टी आईटी 4 फीसदी से भी ज्यादा उछल गया। फाइनेंस सर्विस, मेटल, प्राइवेट बैंक और रियल्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। इनके अलावा बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, फार्मा और पीएसयू बैंक भी हरे निशान पर थे।

संबंधित खबरें

दिग्गज एक्सपर्ट्स के साथ बनाइए बाजार की पक्की रणनीति, डिटेल में जानने के लिए देखिए ये वीडियो -

संबंधित खबरें
End Of Feed