Share Market Today, 11 Nov 2022: सेंसेक्स में जबरदस्त उछाल, लाइफटाइम हाई के करीब पहुंचा निफ्टी
Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 11 November 2022: सुबह 9:50 बजे के करीब सेंसेक्स 930 अंक ऊपर 61543.84 पर था और निफ्टी 1.48 फीसदी बढ़कर 18294.85 पर कारोबार कर रहा था।
Share Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी में जबरदस्त उछाल
Share Market News Today, 11 Nov 2022: महंगाई में कमी से अमेरिका के शेयर बाजार में ढ़ाई साल की सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई है। इसका असर डोमेस्टिक मार्केट पर भी पड़ा। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1000 अंक से भी ऊपर उछल गया। शुक्रवार को सेंसेक्स की शुरुआत 827.54 अंक (1.37 फीसदी) ऊपर 61441.24 पर हुई। इसी तरह निफ्टी 241.00 अंक (1.34 फीसदी) ऊपर 18269.20 के स्तर पर खुला। 1686 शेयरों में तेजी आई, 364 शेयरों में गिरावट आई और 68 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सभी सेक्टर्स में उछाल
शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। सबसे ज्यादा तेजी आईटी के शेयरों में आई। निफ्टी आईटी 4 फीसदी से भी ज्यादा उछल गया। फाइनेंस सर्विस, मेटल, प्राइवेट बैंक और रियल्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। इनके अलावा बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, फार्मा और पीएसयू बैंक भी हरे निशान पर थे।
दिग्गज एक्सपर्ट्स के साथ बनाइए बाजार की पक्की रणनीति, डिटेल में जानने के लिए देखिए ये वीडियो -
क्या आज लाइफटाइम हाई बनाएगा निफ्टी?
ग्लोबल मार्केट में चौतरफा हरियाली
ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो सभी बाजारों में उछाल है। अमेरिका का डाउ जोंस (Dow Jones) 1200 अंक यानी 3.70 फीसदी उछला। टेक शेयरों में खरीदारी से नैस्डैक (Nasdaq) 7.35 फीसदी चढ़ गया। S & P 500 में 5.54 फीसदी का उछाल आया। US में अनुमान से कम महंगाई के चलते यूरोपीय बाजार भी झूमे। FTSE 100 में 1.08 फीसदी का उछाल आया, DAX 3.51 फीसदी ऊपर उछला और CAC 40 में 1.96 फीसदी की तेजी आई।
शुरुआती कारोबार में डॉक्टर रेड्डी को छोड़कर सभी कंपनियों के शेयर बढ़त पर थे। इनमें इंफोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाइटन, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एल एंड टी, एचडीएफसी, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, रिलायंस, आदि शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
डिंपल अलावाधी author
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited