Share Bazar Today: शेयर बाजार में आज तेजी के संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर

Share Bazar Today: आज हफ्ते का तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को तेजी की उम्मीद है। सुबह एशियन मार्केट सपाट कारोबार कर रहे हैं। SGX निफ्टी 3.50 या 0.02% की बढ़त के साथ 17790.50 के लेवल पर हरे निशान पर टिका हुआ है।

Share Market Update And Tips

Share Bazar Today: शेयर बाजार

Share Bazar Today: आज हफ्ते का तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को तेजी की उम्मीद है। सुबह एशियन मार्केट सपाट कारोबार कर रहे हैं। SGX निफ्टी 3.50 या 0.02% की बढ़त के साथ 17790.50 के लेवल पर हरे निशान पर टिका हुआ है। वहीं नेक्कई करीब 1.50 फीसदी ऊपर है। चीन के बाजार में 10 अंको की तेजी है। इस तरह एशियन बाजार से जो शुरुआती संकेत मिल रहे हैं वह मिक्स हैं।

वहीं बात ग्लोबल मार्केट की करें वहां भी कुछ ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं। अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों के बीच बाजार मिलेजुले बंद हुए। माइक्रोसॉफ्ट जैसे टेक शेयर्स में सबसे ज्यादा कमजोरी दिखी। वहीं नतीजों की बात करें इस हफ्ते सिटीग्रुप, जेपी मोर्गन के नतीजे आएंगे। पिछले कारोबारी दिन मंगलवार बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 311 अंकों की मजबूती के साथ 60,157 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 98 अंकों की मजबूती के साथ 17,722 पर बंद हुआ।

खबरों वाले शेयर

डेल्टा कॉर्प : डेल्टा कॉर्प, एक कैसीनो गेमिंग कंपनी है, उसने FY23 के Q4 में 51.17 करोड़ रुपये के मुनाफे में 6.4% की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की है।

HDFC बैंक : एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार को कहा कि बैंक के निदेशक मंडल ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर अगले बारह महीनों में बॉन्ड के माध्यम से 50,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव किया है।

BHEL: भारतीय रेल से 80 वंदे भारत ट्रेन के लिए 9600 कारोड़ का ऑर्डर मिला है। ये 120 कारोड़ रुपये प्रति ट्रेन के हिसाब से 80 ट्रेनों का ऑर्डर मिला है। करार के मुताबिक 35 साल तक ट्रेनों का रखरखाव भी शामिल है । ट्रेनें 72 महीने में उपलब्ध कराई जाएंगी।

सुला वाइनयार्ड्स : देश की सबसे बड़ी शराब उत्पादक कंपनी सुला वाइनयार्ड्स ने मंगलवार को मार्च 2023 की तिमाही बिक्री के आंकड़ों की घोषणा की। Q4 में, सुला ने अपने स्वयं के ब्रांड और शराब पर्यटन व्यवसाय दोनों में सबसे अधिक वार्षिक राजस्व दर्ज किया।

ONGC: राज्य द्वारा संचालित ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने अपने बोकारो कोल बेड मीथेन ब्लॉक में एक नया गैस संग्रहण केंद्र (GCS) शुरू किया है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। शेयर बाजार में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited