Share Bazar Today: शेयर बाजार में आज तेजी के संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर

Share Bazar Today: आज हफ्ते का तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को तेजी की उम्मीद है। सुबह एशियन मार्केट सपाट कारोबार कर रहे हैं। SGX निफ्टी 3.50 या 0.02% की बढ़त के साथ 17790.50 के लेवल पर हरे निशान पर टिका हुआ है।

Share Bazar Today: शेयर बाजार

Share Bazar Today: आज हफ्ते का तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को तेजी की उम्मीद है। सुबह एशियन मार्केट सपाट कारोबार कर रहे हैं। SGX निफ्टी 3.50 या 0.02% की बढ़त के साथ 17790.50 के लेवल पर हरे निशान पर टिका हुआ है। वहीं नेक्कई करीब 1.50 फीसदी ऊपर है। चीन के बाजार में 10 अंको की तेजी है। इस तरह एशियन बाजार से जो शुरुआती संकेत मिल रहे हैं वह मिक्स हैं।

वहीं बात ग्लोबल मार्केट की करें वहां भी कुछ ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं। अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों के बीच बाजार मिलेजुले बंद हुए। माइक्रोसॉफ्ट जैसे टेक शेयर्स में सबसे ज्यादा कमजोरी दिखी। वहीं नतीजों की बात करें इस हफ्ते सिटीग्रुप, जेपी मोर्गन के नतीजे आएंगे। पिछले कारोबारी दिन मंगलवार बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 311 अंकों की मजबूती के साथ 60,157 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 98 अंकों की मजबूती के साथ 17,722 पर बंद हुआ।

End Of Feed