Share Market Today, 12 January 2024: स्टॉक मार्केट में शानदार तेजी, निफ्टी ने छुआ ऑल-टाइम हाई, IT कंपनियों के शेयरों में तेजी

Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 12 January 2024: टीसीएस और इंफोसिस के बेहतर नतीजों के बाद आज आईटी शेयरों में खरीदारी दिख रही है, जिससे शेयर बाजार को सहारा मिल रहा है। बीएसई पर आईटी इंडेक्स 1694.6 अंक या 4.80 फीसदी की मजबूती के साथ 37,026.97 पर है।

शेयर बाजार में तेजी 12 जनवरी

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार में शानदार तेजी
  • निफ्टी ने छुआ ऑल-टाइम हाई
  • IT कंपनियों के शेयरों में तेजी

Share Market News Today, 12 January 2024: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में अच्छी तेजी दिख रही है। सेंसेक्स 71721.18 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 72,148.07 पर खुला है और करीब डेढ़ बजे 743 अंक या 1.04 फीसदी की मजबूती के साथ 72,464.20 पर है। सेंसेक्स का ऑल-टाइम हाई 72,561.91 है। वहीं निफ्टी ने अपना नया ऑल-टाइम हाई छू लिया है। निफ्टी 21,647.20 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 21,773.55 पर खुला है और इस समय 204.35 अंक या 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 21,851.55 पर है। अभी तक के कारोबार में ये 21,861.45 उछला है, जो इसका ऑल-टाइम हाई है।

ये भी पढ़ें -

क्या है शेयर बाजार में तेजी का कारण

टीसीएस और इंफोसिस के बेहतर नतीजों के बाद आज आईटी शेयरों में खरीदारी दिख रही है, जिससे शेयर बाजार को सहारा मिल रहा है। बीएसई पर आईटी इंडेक्स 1694.6 अंक या 4.80 फीसदी की मजबूती के साथ 37,026.97 पर है। इंफोसिस में करीब 7.5 फीसदी और टीसीएस में 4 फीसदी की मजबूती दिख रही है।

End Of Feed