Share Market Today, 14 September 2023: शेयर बाजार में तेजी, बॉम्बे डाइंग का शेयर 15 फीसदी उछला, ये है कारण

Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 14 September 2023: बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने मुंबई के वर्ली में लगभग 22 एकड़ की अपनी जमीन को जापानी रियल्टी डेवलपर सुमितोमो की सब्सिडियरी कंपनी गोइसू रियल्टी को 5200 करोड़ रुपये में बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

बॉम्बे डाइंग के शेयर में तेजी

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार में तेजी
  • बॉम्बे डाइंग का शेयर उछला
  • एक डील से मिला शेयर को सहारा

Share Market News Today, 14 September 2023: आज कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी दिख रही है। हालांकि शुरुआत में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में अच्छी बढ़ोतरी थी, जो सवा 10 बजे तक कम हो गई है। इस समय सेंसेक्स 69.37 अंकों की तेजी के साथ 67,536.36 पर और निफ्टी 40.65 अंकों की मजबूती के साथ 20,110.65 पर है। इस बीच वाडिया ग्रुप (Wadia Group) की बॉम्बे डाइंग (Bombay Dyeing) में शानदार तेजी दिख रही है। कंपनी का शेयर करीब 15 फीसदी मजबूती दिखा रहा है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

क्यों है बॉम्बे डाइंग में तेजी

संबंधित खबरें
End Of Feed