Share Market Today: सेंसेक्स में 742 अंकों की तेजी, निवेशकों को मिला दिवाली बोनस, एक दिन में 3.28 लाख करोड़ का फायदा

Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 15 November 2023: मंगलवार को शेयर बाजार बंद होने पर बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों की कुल मार्केट कैपिटल 3,22,10,588.70 करोड़ रु थी, जो आज शेयर बाजार की क्लोजिंग पर 3,25,39,529.75 करोड़ रु रही।

शेयर बाजार में तेजी

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार में भारी तेजी
  • सेंसेक्स 742 अंक उछला
  • निफ्टी 232 अंक चढ़ा

Share Market News Today, 15 November 2023: सभी सेक्टरों में खरीदारी के बीच, भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने पिछले कई सत्रों के नुकसान को खत्म कर दिया और 15 नवंबर को ये भारी तेजी के साथ बंद हुआ।

संबंधित खबरें

शेयर बाजार बंद होने पर सेंसेक्स (Sensex) 742.06 अंक या 1.14 प्रतिशत चढ़कर 65,675.93 पर रहा, जबकि निफ्टी 232 अंक या 1.19 प्रतिशत उछलकर 19,675.50 पर रहा। निफ्टी 19 अक्टूबर के बाद पहली बार 19,600 को पार करने में कामयाब रहा। आज आई तेजी से निवेशकों को लाखों करोड़ का फायदा हुआ।

संबंधित खबरें
End Of Feed