Share Market Today: शेयर बाजार में 'मंगल',सेंसेक्स में जोरदार उछाल,निफ्टी में भी धमाल

Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 17 January 2023: मंगलवार को सेंसेक्स पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,81,89,814.25 करोड़ रुपये हो गया।

Share Market Today: शेयर बाजार में 'मंगल', सेंसेक्स में जोरदार उछाल, निफ्टी में भी धमाल

Share Market News Today, 17 Jan 2023: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में 'मंगल' रहा। दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 562.75 अंक (0.94 फीसदी) बढ़कर 60,655.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 158.45 अंक यानी 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 18,053.30 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी एफएमसीजी और रियल्टी के सेयरों में आई तेजी से बाजार हरे निशान पर बंद हुआ।
सेक्टोरल फ्रंट पर दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद लगभग सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। केवल मीडिया, फार्मा और पीएसयू बैंक के शेयरों में गिरावट आई थी। वहीं बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, प्राइवेट बैंक और रियल्टी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए।
कैसा रहा आज का बाजार? डिटेल में देखिए कैसी हुई बाजार की क्लोजिंग?
End Of Feed