Share Bazar Today: बाजार के लिए निगेटिव संकेत, SBI सहित इन शेयरों पर नजर

Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 19 April 2023: बाजार को आज निगेटिव रुझान मिल रहे हैं, जिससे शेयर बाजार में फ्लैट शुरुआत हो सकती है। एशियाई बाजारों में कोई खास कारोबार नहीं हो रहा है।

Share Market Today

एसबीआई सहित कई शेयरो ंपर फोकस रहेगा

मुख्य बातें
  • आज बाजार को मिल रहे निगेटिव संकेत
  • एसबीआई सहित कई शेयरों पर रहेगा फोकस
  • कई कंपनियां पेश करेंगी तिमाही नतीजे
Share Bazar News Today, 19 April 2023: आज भारतीय शेयर बाजार के लिए कारोबारी हफ्ते का तीसरा कारोबारी दिन है। कल शेयर बाजार में आई गिरावट के बाद आज एसजीएक्स निफ्टी में 7.5 अंक या 0.04 फीसदी की गिरावट दिख रही है। एसजीएक्स निफ्टी 17714 पर है। वहीं अमेरिकी बाजारों में कल मामूली गिरावट आई, जबकि यूरोपीय बाजारों सुस्त कारोबार देखने को मिला। एशियाई बाजारों में भी कोई खास उत्साह नहीं दिख रहा है।
निक्केई करीब 65 अंकों की कमजोरी के साथ 28,593.26 पर है। चीन का शंघाई कंपोजिट 7.74 अंक नीचे फिसल कर 3,385.59 पर है। वहीं दक्षिण कोरिया का कॉस्पी केवल 1.92 अंक ऊपर 2573 पर है।
कितने गिरे अमेरिकी इंडेक्स
अमेरिका बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 10.55 अंक, जबकि नैस्डैक 4.31 अंक फिसल कर बंद हुआ। पर एसएंडपी 500 1.58 अंक ऊपर चढ़ा। यूरोपीय बाजार मंगलवार को हल्की तेजी के साथ बंद हुए। पैन-यूरोपियन स्टॉक्स 600 इंडेक्स 0.4 प्रतिशत चढ़ कर बंद हुआ।
इन शेयरों पर रहेगी नजर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया : देश के सबसे बड़े बैंक ने चालू वित्त वर्ष में 2 बिलियन डॉलर पैसा जुटाने का फैसला किया है। ये पैसा यूएस डॉलर या किसी दूसरी कंवर्टिबल करेंसी में जुटाया जाएगा।
बैंक ऑफ इंडिया : एसबीआई की तरह यह बैंक भी चालू वित्त वर्ष में 6,500 करोड़ रुपये तक जुटाएगा।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी : मार्च तिमाही में कंपनी ने 437 करोड़ रुपये का कमाया, जिसमें 40% की सालाना वृद्धि हुई। इस तिमाही के लिए नेट प्रीमियम 12.3 प्रतिशत बढ़कर 3,726 करोड़ रुपये रहा।
जायडस लाइफसाइंसेज : कंपनी को अमेरिका में एस्ट्राडियोल ट्रांसडर्मल सिस्टम की मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग के लिए यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएसएफडीए) से अंतिम मंजूरी मिल गई है।
प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स : सब्सिडियरी कंपनी प्रेस्टीज एक्सोरा बिजनेस पार्क्स ने दशान्या टेक पार्कज में 51% शेयर खरीद लिए हैं।
इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मास्टेक, टाटा कम्युनिकेशंस, आलोक इंडस्ट्रीज, आर्टसन इंजीनियरिंग, सिटाडेल रियल्टी एंड डेवलपर्स, जी जी इंजीनियरिंग, गुजरात होटल्स और स्टैम्पेड कैपिटल
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। शेयर बाजार में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited