Share Bazar Today: मिल रहे पॉजिटिव रुझान, SGX Nifty में मजबूती, टाटा मोटर्स सहित इन शेयरों पर रखें नजर

Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 20 April 2023 : आज कई शेयर फोकस में रहेंगे, जिनमें टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज शामिल हैं।

share market today

शेयर बाजार खुलने से पहले एसजीएक्स निफ्टी में तेजी

मुख्य बातें
  • बाजार खुलने से पहले SGX Nifty में मजबूती
  • ग्लोबल मार्केट में दिख रही कमजोरी
  • टाटा मोटर्स सहित कई शेयरों रहेंगे नजर में
Share Market News Today, 20 April 2023 : भारतीय शेयर बाजार को आज खुलने से पहले पॉजिटिव रुझान मिल रहे हैं। आज सुबह एसजीएक्स निफ्टी 52 अंक या 0.29 फीसदी की मजबूती के साथ 17705.5 पर है। इससे पहले बुधवार को निफ्टी 41 अंक गिरकर 17,618 पर बंद हुआ था, जबकि SGX वायदा 17,676 पर रहा था।
जानिए ग्लोबल मार्केट का हाल
ग्लोबल मार्केट में कमजोरी दिख रही है। कल अमेरिका में डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 43 अंक या 0.1 प्रतिशत टूटा, जबकि एसएंडपी 500 वायदा 0.2 प्रतिशत और नैस्डैक-100 वायदा 0.3 प्रतिशत लुढ़का। उधर यूरोप में पैन-यूरोपीय स्टॉक्सएक्स 600 सूचकांक 0.1 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों पर नजर डालें तो जापान का निक्कई करीब 25 अंकों की मजबूती के साथ 28,631.53 पर है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट करीब 25 अंक नीचे फिसल कर 3,345.22 पर है। साउथ कोरिया का कॉस्पी भी 9 अंकों की कमजोरी के साथ 2566.8 पर है।
तेल की कीमत
कमजोर अमेरिकी इकोनॉमिक डेटा और ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद के चलते अमेरिकी डॉलर में मजबूती आई, जिससे गुरुवार को तेल की कीमतें गिर गईं।
डॉलर
डॉलर इंडेक्स वायदा में 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.662 पर कारोबार हो रहा था, जबकि एक डॉलर का मूल्य 82.22 रुपये के आसपास रहा।
इन शेयरों पर रखें नजर
टाटा मोटर्स (जेएलआर) : ईवी कारोबार में तेजी के लिए 5 साल में 15 अरब पाउंड का निवेश करेगी।
अडानी पोर्ट्स : 22 अप्रैल को शेयरों के बायबैक पर विचार करेगी।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज : मार्च तिमाही में प्रोफिट 22.8% की गिरावट के साथ 262.7 करोड़ रुपये रह गया। कमजोर इनकम के चलते कंपनी का प्रोफिट घटा।
अल्ट्राटेक सीमेंट : 2.2 एमटीपीए ब्राउनफील्ड विस्तार को सफलतापूर्वक चालू कर लिया है। बिहार के पाटलिपुत्र में इसकी ग्राइंडिंग यूनिट की क्षमता 4.7 एमटीपीए हो गई है।
टाटा कम्युनिकेशंस : कंपनी ने मार्च तिमाही में 326 करोड़ रुपये का प्रोफिट कमाया, जिसमें सालाना आधार पर 10.7% की गिरावट आई है।
इन कंपनियों के नतीजे आएंगे आज : सीएंट, स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी, बोधि ट्री मल्टीमीडिया, ओरिएंट ग्रीन पावर कंपनी और ओरिएंटल होटल्स
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited