Share Market Today, 21 June 2023: शेयर बाजार में मजबूती, रिकॉर्ड क्लोजिंग लेवल पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 21 June 2023: आज शेयर बाजार के लिए कारोबारी हफ्ते का तीसरा दिन रहा। आज बुधवार को शेयर बाजार में तेजी आई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अब तक के सबसे हाई क्लोजिंग लेवल पर बंद हुए।

Share Market Today

शेयर बाजार में गिरावट के संकेत

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार के लिए निगेटिव संकेत
  • SGX Nifty में कमजोरी
  • अमेरिकी और यूरोपीय बाजार भी गिरे

Share Market News Today, 21 June 2023: आज शेयर बाजार के लिए कारोबारी हफ्ते का तीसरा दिन रहा। आज बुधवार को शेयर बाजार में तेजी आई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अब तक के सबसे हाई क्लोजिंग लेवल पर बंद हुए। कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 195.45 अंकों की तेजी के साथ 63,523.15 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 40.15 अंक चढ़ कर 18,856.85 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 63,588.31 के इतिहास के सबसे ऊंचे स्तर तक गया। वहीं निफ्टी भी 18,875.90 के ऑल-टाइम हाई तक ऊपर चढ़ा।

सुबह के कारोबार में SGX Nifty 18 या 0.10% की कमजोरी के साथ 18,863 पर था। एशियाई बाजारों में जापान का निक्कई (Nikkei) 134.62 अंकों की मजबूती के साथ 33,523.53, चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 13 अंक नीचे फिसल कर 3,227.38 पर और साउथ कोरिया का कॉस्पी (Kospi) भी 13.45 अंकों की गिरावट के साथ 2,591.46 पर है। उधर कल अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट आई।

ये भी पढ़ें - टाइटैनिक बनेगा अरबपतियों का काल, फंसे हैं पाकिस्तान सहित इस देश के बड़े बिजनेसमैन

कौन से फैक्टर रहेंगे अहम

  • एलन मस्क ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा टेस्ला भारत में निवेश करना चाहती है
  • मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले भारत ने 2.7 अरब डॉलर के माइक्रोन चिप टेस्टिंग प्लांट को दी मंजूरी
  • मंगलवार को तेल की कीमतों में गिरावट आई
  • डॉलर इंडेक्स फ्यूचर 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.52 पर था, जबकि एक डॉलर का मूल्य 81.99 रुपये के करीब रहा
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार FII ने कल 1942.62 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि DII ने 1972.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

बीएसई सेंसेक्स पर मंगलवार के टॉप 5 तेजी (Top 5 Gainer) वाले शेयर

  • टाटा मोटर्स : 3.10 फीसदी
  • एचसीएल टेक : 2.69 फीसदी
  • पावर ग्रिड : 2.45 फीसदी
  • टेक महिंद्रा : 1.28 फीसदी
  • एनटीपीसी : 1 फीसदी

बीएसई सेंसेक्स पर मंगलवार के टॉप 5 गिरावट (Top 5 Loser) वाले शेयर

  • बजाज फाइनेंस : 1.86 फीसदी
  • बजाज फिनसर्व : 1.18 फीसदी
  • सन फार्मा : 0.96 फीसदी
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा : 0.51 फीसदी
  • अल्ट्राटेक सीमेंट : 0.41 फीसदी

इन शेयरों पर रखें नजर

  • श्रीराम फाइनेंस : पीरामल एंटरप्राइजेज ब्लॉक डील के जरिए श्रीराम फाइनेंस में पूरी 8.34% हिस्सेदारी या 3.12 करोड़ शेयर बेच सकती है
  • एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी : CCI ने एचडीएफसी द्वारा एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाने से जुड़े प्लान को मंजूरी दे दी
  • एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी : एसबीआई म्यूचुअल फंड, जुलिया इन्वेस्टमेंट्स पीटीई लिमिटेड, स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड इंक, और सोसाइटी जेनरेल ने कुल मिलाकर 99.1 लाख इक्विटी शेयर या एसेट मैनेजमेंट कंपनी में 4.64% हिस्सेदारी खरीदी है
  • शिल्पा मेडिकेयर : फार्मा कंपनी ने कहा कि इक्विटी शेयरों के राइट्स इश्यू के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए 23 जून को बोर्ड मीटिंग होगी

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर अलग-अलग शेयर बाजारों से जुड़ी जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited