Share Market Today, 21 Nov 2022: बाजार की बिगड़ी चाल, 500 अंक तक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम
Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 21 November 2022: कमजोर एशियाई बाजारों के बीच आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,80,96,204.02 करोड़ रुपये है।
Share Market Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम!
उल्लेखनीय है कि शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को शुद्ध रुप से 751.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे। अन्य एशियाई बाजारों में सोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार लाल निशान में थे।
वैश्विक रुख से तय होगी बाजार की चाल
इस हफ्ते वैश्विक रुख और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के प्रवाह से भारतीय शेयर बाजार की दिशा तय होगी। एक्सपर्ट्स की मानें, तो मासिक डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव आ सकता है। पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 131.56 अंक या 0.21 फीसदी के नुकसान में रहा। निफ्टी में 42.05 अंक या 0.22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
शुरुआती कारोबार में ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल -
sensex
(स्रोत: BSE)
पिछले हफ्ते सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप में 42,173.42 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी आई। सबसे ज्यादा लाभ में आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रहे। टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड पहले स्थान पर कायम रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, SBI, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अडाणी एंटरप्राइजेज का स्थान रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited