Share Market Today, 24 Nov 2022: बाजार में आई बहार, सेंसेक्स ने पकड़ी तेज रफ्तार

Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 24 November 2022: पिछले कारोबारी सत्र में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 91.62 अंकों की बढ़त के साथ 61,510.58 पर बंद हुआ था। निफ्टी 23.05 अंकों की तेजी के साथ 18,267.25 अंक पर बंद हुआ था।

Share Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी ने पकड़ी तेज रफ्तार

Share Market News Today, 24 Nov 2022: वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच आज हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में जोरदार उछाल आया। सेंसेक्स 762.10 अंक या 1.24 फीसदी ऊपर 62,272.68 के स्तर पर बंद हुआ। ये सेंसेक्स का बंद होने का उच्चतम स्तर है। इसी तरह निफ्टी 216.85 अंक यानी 1.19 फीसदी की बढ़त के साथ 18,484.10 के स्तर पर बंद हुआ।आईटी के शेयरों में जोरदार उछाल आया।

संबंधित खबरें

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो गुरुवार को सेंसेक्स में कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और टाटा स्टील के अलावा सभी कंपनियों के शेयर बढ़त पर बंद हुए। इनमें इंफोसिस, पावर ग्रिड, विप्रो, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, टाइठन, एसबीआई, मारुति, आईटीसी, आदि शामिल हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed