Share Bazar Today: शेयर बाजार को मिल रहे निगेटिव रुझान, दिख सकता है इन फैक्टर्स का असर
Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 26 April 2023: आज शेयर बाजार को निगेटिव रुझान मिल रहे हैं। अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में गिरावट आई है। एशियाई बाजारों में भी कमजोरी दिख रही है।
शेयर बाजार को मिल रहे कमजोर संकेत
मुख्य बातें
- शेयर बाजार को मिले निगेटिव रुझान
- अमेरिकी और यूरोपीय बाजार में आई गिरावट
- एशियाई बाजारों में भी कमजोरी के साथ हो रहा कारोबार
Share Market News Today, 26 April 2023: शेयर बाजार में आज कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को कमजोर या फ्लैट शुरुआत हो सकती है। दरअसल बाजार को निगेटिव रुझान मिल रहे हैं। सुबह के कारोबार में SGX निफ्टी 27.5 या 0.15% की कमजोरी के साथ 17795 पर है।संबंधित खबरें
एशियाई बाजारों में भी कमजोरी दिख रही है। निक्कई 145 अंकों की गिरावट के साथ 28,474.7 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 21 अंक नीचे फिसल कर 3,243.76 पर है। साउथ कोरिया का कॉस्पी हरे निशान में 3.5 अंक मजबूत होकर 2492.5 पर है।संबंधित खबरें
अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों का हालसंबंधित खबरें
मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल 344.5 अंक या 1.02 प्रतिशत गिरा। वहीं एसएंडपी 500 1.53 और नैस्डैक कंपोजिट 1.98 प्रतिशत गिरा। उधर यूरोपीय मार्केट में पैन-यूरोपीय स्टॉक्सक्स 600 इंडेक्स दिन के अंत में 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहां अधिकतर सेक्टर लाल निशान में रहे।संबंधित खबरें
इन फैक्टरों का दिख सकता है असरसंबंधित खबरें
- सेबी ने स्टॉक ब्रोकर्स को बैंक गारंटी के लिए ग्राहकों के पैसे के उपयोग पर रोक लगा दी है
- दो दिन चढ़ने के बाद तेल की कीमतों में मंगलवार को तेजी आई
- डॉलर इंडेक्स फ्यूचर्स में 0.02 प्रतिशत बढ़कर 101.89 पर है, जबकि एक डॉलर 81.99 रुपये के करीब रहा
- गोल्ड की कीमतों में मंगलवार को तेजी आई
- मंगलवार को विदेशी निवेशकों ने 407.35 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि निवेशकों ने 563.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
कौन से शेयर रहेंगे फोकस मेंसंबंधित खबरें
- बजाज ऑटो : अनुमान से बेहतर रहे तिमाही नतीजे। कंपनी का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 1433 करोड़ रु रहा।
- टाटा कंज्यूमर : मार्च तिमाही में प्रॉफिट 21% की बढ़ोतरी के साथ 289.6 करोड़ रुपये रहा, जबकि इनकम 14% बढ़कर 3,618.7 रुपये रही।
- अनंत राज के तिमाही नतीजे भी अनुमानों से बेहतर रहे
- निप्पॉन इंडिया, महिंद्रा लाइफस्पेस, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और महिंद्रा सीआईई के नतीजे अनुमानों के करीब रहे।
इन कंपनियों के तिमाही नतीजे आज आएंगेसंबंधित खबरें
- मारुति सुजुकी इंडिया
- बजाज फाइनेंस
- एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
- इंडस टावर्स
- एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
- एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज
- केपीआईटी टेक्नोलॉजीज
- कैन फिन होम्स
- आईआईएफएल फाइनेंस
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited