Share Market Today, 26 July 2023: शेयर बाजार में तेजी, RIL-ITC समेत इन स्टॉक्स में मजबूती

Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 26 July 2023: सेंसेक्स 66355.71 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह 66,434.72 पर खुला और करीब सवा 12 बजे 478 अंकों की तेजी के साथ 66,834.33 पर है। वहीं निफ्टी 19680.6 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 19,733.35 पर खुलकर इस समय 126 अंकों की तेजी के साथ 19,806.45 पर है।

आज शेयर बाजार में भारी तेजी

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार में तेजी
  • सेंसेक्स 478 अंक मजबूत
  • निफ्टी 126 अंक उछला

Share Market News Today, 26 July 2023: आज शेयर बाजार (Share Market) के लिए कारोबारी हफ्ते का तीसरा दिन है। बुधवार को भी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में सुबह से ही तेजी देखने को मिल रही है।

संबंधित खबरें

बात करें सेंसेक्स की तो यह 66355.71 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह 66,434.72 पर खुला और करीब सवा 12 बजे 478 अंकों की तेजी के साथ 66,834.33 पर है। वहीं निफ्टी 19680.6 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 19,733.35 पर खुलकर इस समय 126 अंकों की तेजी के साथ 19,806.45 पर है।

संबंधित खबरें
End Of Feed