Share Bazar Today: शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत की संभावना, इन शेयरों पर रखें नजर
Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 27 April 2023: शेयर बाजार में कमजोर या फ्लैट शुरुआत हो सकती है, क्योंकि ग्लोबल मार्केट से बाजार को अच्छे संकेत नहीं मिले हैं।
शेयर बाजार को मिल रहे निगेटिव संकेत
मुख्य बातें
- शेयर बाजार में हो सकती है फ्लैट शुरुआत
- ग्लोबल मार्केट से मिले निगेटिव संकेत
- कई कंपनियां करेंगी तिमाही नतीजों का ऐलान
Share Market News Today, 27 April 2023: आज शेयर बाजार के लिए कारोबारी हफ्ते का चौथा दिन है। आज शेयर बाजार में कमजोर या फ्लैट शुरुआत हो सकती है। सुबह के समय SGX निफ्टी 33.5 या 0.19% की कमजोरी के साथ 17796 पर है।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्कई करीब 66 अंकों की कमजोरी के साथ 28,349.95 पर है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट 14 अंक चढ़ कर 3,278.15 पर है। इसके अलावा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 3 अंकों की मजबूती के साथ 2,487.95 पर है।
अमेरिकी और यूरोपीय बाजार लुढ़के
पैन-यूरोपियन स्टोक्स 600 इंडेक्स 0.8 फीसदी गिरकर बंद हुआ, जहां हेल्थकेयर शेयरों में सबसे अधिक 2.5 फीसदी की गिरावट आई। दूसरी तरफ अमेरिकी बाजार में डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 227 अंक गिरा, जबकि नैस्डैक 102 में 55 अंक और एसएंडपी 500 में केवल 1 अंक की कमजोरी आई।
इन शेयरों पर रहेगी खास नजर
मारुति सुजुकी : कंपनी का तिमाही मुनाफा 43 फीसदी बढ़ कर 2624 करोड़ रु रहा
बजाज फाइनेंस : मजबूत रहे तिमाही नतीजे, 2023-24 के लिए 28-29 फीसदी ग्रोथ गाइडेंस
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस : कंपनी ने मार्च तिमाही में 358.66 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन प्रॉफिट कमाया, जिसमें 0.3% की साल-दर-साल वृद्धि हुई।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज: ग्लोबल पिगमेंट मैन्युफैक्चरर ह्यूबैक ग्रुप ने अपने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एजेंडे को चलाने के लिए एचसीएल टेक को चुना है।
रेल विकास निगम: वित्त मंत्री ने रेल विकास निगम को नवरत्न सीपीएसई में अपग्रेड करने की मंजूरी दे दी है। आरवीएनएल सीपीएसई में 13वां नवरत्न होगा।
इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
- एक्सिस बैंक
- विप्रो
- टेक महिंद्रा
- एसीसी
- बजाज फिनसर्व
- आरती सर्फैक्टेंट्स
- आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी
- चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
- द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज
- गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स
- ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज
- इंडियन होटल्स
- डॉलर इंडेक्स फ्यूचर्स में 0.02 प्रतिशत बढ़कर 101.44 पर कारोबार रहा, जबकि एक डॉलर का मूल्य 81.99 रुपये के आसपास रहा
- तेल की कीमतों में बुधवार को लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट आई
- एनएसई के आंकड़ों के अनुसार 26 अप्रैल को विदेशी निवेशकों ने 1,257.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू निवेशकों ने 227.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
बुधवार को सेंसेक्स 169.87 अंक या 0.28 प्रतिशत चढ़ कर 60,300.58 पर और निफ्टी 44.30 अंक या 0.25 प्रतिशत चढ़ कर 17,813.60 पर बंद हुआ था।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited