Share Market Today, 28 June 2023: शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी ने छुआ नया रिकॉर्ड हाई

Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 28 June 2023: सुबह के कारोबार में ही शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड स्तर बना दिया है। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ने अपना नया ऑल-टाइम हाई लेवल छू लिया है।

Share Market Today, 28 June 2023

सेंसेक्स-निफ्टी ने छुआ नया रिकॉर्ड स्तर

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार में शानदार तेजी
  • सेंसेक्स और निफ्टी ने छुआ नया रिकॉर्ड स्तर
  • तोड़ दिया पुराना हाई लेवल

Share Market Today, 28 June 2023: आज बुधवार को शेयर बाजार (Stock Market) के लिए मौजूदा कारोबारी हफ्ते का तीसरा दिन है। सुबह के कारोबार में ही शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड स्तर बना दिया है। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ने अपना नया ऑल-टाइम हाई लेवल छू लिया है।

करीब सवा 10 बजे तक के कारोबार में सेंसेक्स 63,716 तक ऊपर चढ़ा है, जो इसका आज तक का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं निफ्टी ने 18,908.15 का आज तक का सबसे ऊंचा स्तर लेवल छुआ है।

ये भी पढ़ें - SIP से करोड़पति बनने का सपना जाएगा टूट, हाथ में बचेंगे 25 लाख, कैलकुलेशन जान पकड़ लेंगे माथा

शेयर बाजार में हर तरफ खरीदारी

शेयर बाजार में लगभग सभी सेक्टरों में खरीदारी दिख रही है। करीब 10 सवा बजे सेंसेक्स 224.74 अंक उछल कर 63,640.77 पर है, जबकि एनएसई का निफ्टी 194.90 अंकों की मजबूती के साथ 18886.10 पर है।

सेंसेक्स के सबसे तेजी वाले शेयर

  • टाइटन - 1.44 फीसदी
  • बजाज फाइनेंस - 1.29 फीसदी
  • एसबीआई - 0.99 फीसदी
  • रिलायंस - 0.80 फीसदी
  • टाटा मोटर्स - 0.78 फीसदी
  • लार्सन एंड टुब्रो - 0.71 फीसदी

ये हैं इस समय की हाइलाइट्स

  • 1 जुलाई को अपने विलय को पूरा करने की योजना के ऐलान के बाद एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक में तेजी दिख रही है
  • सभी 13 प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त है
  • अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज निफ्टी पर 4.6 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप पर है
  • सेंसेक्स ने पिछले सप्ताह ही एक रिकॉर्ड स्तर छुआ था, जबकि मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: ताजा रिकॉर्ड और 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर के आसपास रहे

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर बाजार की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited