Share Market Today, 28 Sept 2022: बाजार में आज भी मंदी! 57000 के नीचे फिसला सेंसेक्स

Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 28 September 2022: शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले सत्र में विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 2,823.96 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

स्टॉक मार्केट में आज भी मंदी! 57000 के नीचे फिसला सेंसेक्स

Share Market News Today, 28 Sept 2022: विदेशी संस्थागत निवेशकों के बाजार से पैसा निकालने की वजह से निवेशक सतर्क बने हुए हैं। बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 466.39 अंक (0.82 फीसदी) नीचे 56641.13 के स्तर पर खुला। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 138.20 अंक यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 16869.20 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 567 शेयरों में तेजी आई, 1072 शेयरों में गिरावट आई और 100 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

संबंधित खबरें

ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला रुख

संबंधित खबरें

आज अमेरिकी बाजारों में मिला जुला एक्शन रहा। डाउ जोंस 125 अंक टूटा, S & P 500 में 0.21 फीसदी की गिरावट आई, लेकिन नैस्डैक में 0.25 फीसदी की मजबूती आई। FTSE 100 में 0.52 फीसदी की गिरावट आई, DAX 0.72 फीदी फिसला और CAC 40 0.27 फीसदी लुढ़का।

संबंधित खबरें
End Of Feed