Share Market Today, 03 July 2023: रिकॉर्ड स्तर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 65000 और निफ्टी 19250 के पार

Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 03 July 2023: सेंसेक्स पहली बार 65000 के पार गया है। अभी तक के कारोबार में सेंसेक्स 65,232.64 तक ऊपर गया है, जो इसका आज तक का सबसे ऊंचा स्तर है, जबकि निफ्टी 19,331.15 तक उछला है। ये इसका ऑल-टाइम हाई है।

Share Market Today

शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर

मुख्य बातें
  • सेंसेक्स ने बनाया रिकॉर्ड
  • पहली बार 65000 के ऊपर
  • निफ्टी भी ऑल टाइम हाई पर

Share Market News Today, 03 July 2023: आज शेयर बाजार (Stock Market) के लिए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है। आज सोमवार को शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। सेंसेक्स 64718.56 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 64,836.16 पर खुला और करीब साढ़े 10 बजे 461.85 अंकों की तेजी के साथ 65,180.41 पर है।

वहीं निफ्टी 19189.05 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 19,246.50 पर खुलने के बाद इस समय 128.55 अंकों की मजबूती के साथ 19,317.60 पर है।

ये भी पढ़ें - HDFC Bank हर 4 साल में बनाएगा अपने जैसा नया बैंक, कर्मचारियों की नौकरी और सैलरी का क्या होगा, जानिए

पहली बार सेंसेक्स 65000 के पार

सेंसेक्स पहली बार 65000 के पार गया है। अभी तक के कारोबार में सेंसेक्स 65,232.64 तक ऊपर गया है, जो इसका आज तक का सबसे ऊंचा स्तर है, जबकि निफ्टी 19,331.15 तक उछला है। ये इसका ऑल-टाइम हाई है। बता दें कि सेंसेक्स और निफ्टी बीते कई दिनों से लगातार नये ऑल-टाइम हाई पर पहुंच रहे हैं।

इस समय सेंसेक्स के सबसे तेजी वाले शेयर

  • एचडीएफसी : 2.43 फीसदी
  • एचडीएफसी बैंक : 2.01 फीसदी
  • अल्ट्राटेक सीमेंट : 1.67 फीसदी
  • टाटा स्टील : 1.29 फीसदी
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा : 1.17 फीसदी
  • एसबीआई : 1.12 फीसदी

क्या है तेजी के पीछे का कारण

शेयर बाजार में तेजी के पीछे कई कारण हैं। जानकारों का मानना है कि ग्लोबल मार्केट में तेजी है, जिससे भारतीय बाजारों को सहारा मिल रहा है। वहीं जून में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 47,148 करोड़ रुपये का निवेश किया, जो भारतीय बाजारों में तेजी के पीछे एक और अहम फैक्टर है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर बाजार में तेजी की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited