शेयर बाजार में आज ये फैक्टर रहेंगे हावी,अमेरिकी बाजार में बिकवाली से लेकर इनका रहेगा असर

Share Market News,5 April 2023: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इसके पीछे की वजह दुनियाभर के शेयर बाजारों में मिली जुली हलचल है। जहां एशियाई बाजारों में निक्केई और हेंगसेंग करीब 1-1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Share Market News

Share Market News: भारतीय शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकती है।

Share Market News,5 April 2023: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इसके पीछे की वजह दुनियाभर के शेयर बाजारों में मिली जुली हलचल है। जहां एशियाई बाजारों में निक्केई और हेंगसेंग करीब 1-1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं कोस्पी करीब आधे फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। इसकी वजह अमेरिकी शेयर बाजार है, जिसमें 4 दिन बाद बिकवाली देखने को मिली।

अमेरिकी डॉलर में कमजोरी से अंतरराष्ट्रीय हाजिर बाजार में सोना और चांदी की कीमतें 13 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गईं हैं। ग्रीन जोन में कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार कर रही है।

मंगलवार को शेयर बाजार महावीर जयंती के अवसर पर बंद था। इससे पहले पिछले कारोबारी दिन में सेंसेक्स 115 अंकों की मजबूती के साथ 59,106 पर बंद हुआ था। बाजार में तेजी का यह लगातार तीसरा दिन रहा। इसी तरह निफ्टी भी 38 अंक चढ़कर 17,398 पर बंद हुए थे।

डिस्क्लेमर: यहां पर दिए गए विचार निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited