इन शेयरों ने किया धमाका, 5 ही दिन में कराया 79 फीसदी तक फायदा

बीते कारोबारी हफ्ते में 5 शेयरों ने निवेशकों को 79 फीसदी तक फायदा कराया। इनमें मिर्जा इंटरनेशनल पहले नंबर पर रहा। इसने निवेशकों को केवल 5 कारोबारी सत्रों में 79 फीसदी रिटर्न दिया।

मुख्य बातें
  • मिर्जा इंटरनेशनल ने 5 दिन में दिया 79 फीसदी रिटर्न
  • डीसीएम फाइनेंशियल का शेयर 44.5 फीसदी उछला
  • वीजमैन के शेयर ने 43 फीसदी फायदा कराया

Best Shares of the Week : कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार फ्लैट बंद हुआ। कल सेंसेक्स 22.71 अंक या 0.04 प्रतिशत चढ़ कर 59,655.06 पर और निफ्टी फ्लैट 17,624 पर बंद हुआ था। निफ्टी पर टीसीएस, आईटीसी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, विप्रो और एशियन पेंट्स सबसे अधिक तेजी वाले शेयरों में रहे थे।

पूरे हफ्ते में देखें तो 5 अन्य शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई, जिन्होंने हफ्ते के 5 कारोबारी दिनों में ही निवेशकों को 79 फीसदी तक रिटर्न दिया। आगे जानिए इन शेयरों की डिटेल।

मिर्जा इंटरनेशनल

पहले नंबर पर है मिर्जा इंटरनेशनल। इस शेयर ने बीते कारोबारी हफ्ते में 79.23 फीसदी रिटर्न दिया। इस कंपनी का शेयर बीते हफ्ते में 33.70 रु से 60.40 रु पर पहुंच गया। इस कंपनी की मार्केट कैपिटल 834.74 करोड़ रु है।

End Of Feed