इन शेयरों ने किया धमाका, 5 ही दिन में कराया 79 फीसदी तक फायदा
बीते कारोबारी हफ्ते में 5 शेयरों ने निवेशकों को 79 फीसदी तक फायदा कराया। इनमें मिर्जा इंटरनेशनल पहले नंबर पर रहा। इसने निवेशकों को केवल 5 कारोबारी सत्रों में 79 फीसदी रिटर्न दिया।
- मिर्जा इंटरनेशनल ने 5 दिन में दिया 79 फीसदी रिटर्न
- डीसीएम फाइनेंशियल का शेयर 44.5 फीसदी उछला
- वीजमैन के शेयर ने 43 फीसदी फायदा कराया
Best Shares of the Week : कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार फ्लैट बंद हुआ। कल सेंसेक्स 22.71 अंक या 0.04 प्रतिशत चढ़ कर 59,655.06 पर और निफ्टी फ्लैट 17,624 पर बंद हुआ था। निफ्टी पर टीसीएस, आईटीसी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, विप्रो और एशियन पेंट्स सबसे अधिक तेजी वाले शेयरों में रहे थे।
पूरे हफ्ते में देखें तो 5 अन्य शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई, जिन्होंने हफ्ते के 5 कारोबारी दिनों में ही निवेशकों को 79 फीसदी तक रिटर्न दिया। आगे जानिए इन शेयरों की डिटेल।
मिर्जा इंटरनेशनल
पहले नंबर पर है मिर्जा इंटरनेशनल। इस शेयर ने बीते कारोबारी हफ्ते में 79.23 फीसदी रिटर्न दिया। इस कंपनी का शेयर बीते हफ्ते में 33.70 रु से 60.40 रु पर पहुंच गया। इस कंपनी की मार्केट कैपिटल 834.74 करोड़ रु है।
डीसीएम फाइनेंशियल
दूसरा नंबर डीसीएम फाइनेंशियल का रहा। डीसीएम फाइनेंशियल के शेयर ने बीते हफ्ते में निवेशकों को केवल 5 दिन में ही 44.49 फीसदी रिटर्न दिया। 13.03 करोड़ रु की मार्केट कैपिटल वाली इस कंपनी का शेयर 4.81 रु से 6.95 रु पर पहुंच गया।
रूपा इंडस्ट्रीज
रूपा इंडस्ट्रीज के शेयर ने भी निवेशकों को 43.63 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया। इसकी मार्केट कैपिटल शुक्रवार के बंद रेट पर 48.24 करोड़ रु है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 92.75 रु और निचला स्तर 24.50 रु है।
वीजमैन
वीजमैन के शेयर ने भी पिछले कारोबारी हफ्ते में 43.11 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया। 43.11 फीसदी रिटर्न के साथ यह लिस्ट में चौथे नंबर पर है। इसकी मार्केट कैपिटल 189.17 करोड़ रु है। कंपनी का शेयर बीते हफ्ते में 83.35 रु से 119.28 रु पर पहुंचा।
गुजरात टूलरूम
गुजरात टूलरूम के शेयर से निवेशकों को 38.43 फीसदी फायदा मिला। इसका शेयर 11.50 रु से 15.92 रु पर पहुंच गया। 88.44 करोड़ रु की मार्केट कैपिटल वाली गुजरात टूलरूम के शेयर का बीते 52 हफ्तों का शिखर 18.31 रु और निचला स्तर 1.39 रु रहा है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयरों के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited